दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में सेना के जवान ने तोड़ा दम

107

पार्थिव शरीर घर आने पर उमड़ा लोगों का जन सैलाब सेना के जवानों ने दिया अंतिम सलामी

जखनिया-गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र के सौरी गांव निवासी संजीव कुमार पांडे 26 वर्ष जो दिल्ली में आर्मी के सिग्नल कोर के पद पर कार्यरत थे। 14 मार्च को शाम दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सेना के जवान ने दम तोड़ दिया।मृतक संजीव कुमार पांडे अपने पत्नी नेहा पांडे के साथ सेना के आवास पर रहती थी। मृतक संजीव कुमार पांडे के पिता जितेंद्र कुमार पांडे रिटायर्ड आर्मी जवान थे।जिनके दो पुत्र एक बेटी में संजीव कुमार पांडे सबसे छोटे थे।पढ़ाई लिखाई के बाद 2016को भर्ती हुए थे।तथा 19,02,2019को संजीव कुमार पांडे का शादी भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी नेहा पांडे से हुआ था।एक वर्ष पूर्व संजीव अपने पत्नी के साथ दिल्ली ड्यूटी पर गये थे।जहा सेना के आवास में रहते थे।संजीव कुमार पांडे 12मार्च को अपने पिता जितेंद्र पाण्डेय और मां मंजू देवी से फोन पर बात कर हाल चाल पूछा था।और घर आने के लिए 16मार्च को टिकट कराया था।संजीव कुमार अपने माता पिता से मिलने का लालसा और पिता माता तथा सगे संबंधियों भी बहुत बड़ी उम्मीदें रखे थे।संजीव कुमार पांडे से मुलाकात होगी।लेकिन संजीव कुमार पांडे आए तो जरूर लेकिनअपने ट्रेन टिकट पर नही। सेना के साथ ताबूत में लेट कर आए और आंसुओ का जन सैलाब बहा दिए।जिधर देखो उधर आसूओ भरी लहजे में संजीव को श्रद्धांजलि दी जा रही थी। पार्थिव शरीर आने पर सैकड़ों की संख्या में युवाओं हाथ में तिरंगा लेकर फूल माला लेकर नारे लगाते रहे ,जब तक सूरज चांद रहेगा तब तक तेरा नाम रहेग। नंदगंज बाजार से लेकर सॉरी गांव तक रास्ते में जितने भी कॉलेज चाहे वह सरकारी कॉलेज हो या प्राइवेट कॉलेज हो सभी के बच्चे रोड पर खड़ा होकर एक हाथ में तिरंगा लिए और एक हाथ में पुष्प लीये और आंखों में आंसू लिए जवान को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे थे।इस मौके पर सदर विधायक जै किशन साहू, सपा जिला अध्यक्ष रामधारी यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक संगीता बलवंत,उप जिलाधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ,तहसीलदार रामजी ,पुलिस उपाधीक्षक रविंद्र कुमार वर्मा,नायब तहसीलदार सतेंद्र,पंकज उपाध्याय ,थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह,सैदपुर के भी अधिकारी मौजूद रहे।