दुल्लहपुर पुलिस कामयाब दिखी

192

दुल्लहपुर।पुलिस द्वारा दिनांक 18-07-2022 को थाना क्षेत्रार्न्तगत हुई लूट के प्रयत्न की घटना का सफल अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया।दिनांक 18-07-2022 को थाना दुल्लहपुर क्षेत्रांतर्गत समय करीब 16:00 बजे पिकअप वाहन से 02 व्यक्ति(ड्राइवर व खलासी)मुलेठी मोड़ होते हुए गाजीपुर शहर की तरफ जा रहे थे कि मुलेठी मोड़ से दो सौ मीटर पहले बाइक सवार 02 व्यक्ति जो बाइक खड़ी करके पहले से ही खड़े थे के द्वारा इन्हें रोक कर चाभी निकालने का प्रयास किया गया। इनके द्वारा चाभी ना देने तथा प्रतिरोध करने पर बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति द्वारा असलहा निकालकर फायर कर दिया गया था । इस सम्बन्ध मे थाना दुल्लहपुर पर मु0अ0सं0 138/2022 धारा 394,411,120बी भा0द0वि पंजीकृत कर घटना के अनावरण का प्रयास किया जा रहा था।पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया था, इस क्रम मे शुक्रवार की रात्रि मे चलाये जा रहे चेकिंग के दौरान घटित लूट की घटना मे शामिल अभियुक्त राजनाथ उर्फ राजू पुत्र चौथी राम निवासी बल्लीपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर को दिनांक 22.07.2022 को रात्रि 21.30 बजे मुलेठी मोड़ थाना दुल्लहपुर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के पास से एक अदद तमंचा व दो जिंदा कारतूस व एक मिस फायर कारतूस 12 बोर व लूट के 4240 रुपये नकद बरामद हुआ । अभियुक्त से पूछताछ के दौरान लूट मे शामिल मुख्य अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू पुत्र विन्ध्याचल सिंह निवासी नसीरपुर (हंसराजपुर) थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर जो एक कुख्यात लूटेरा व शातिर अपराधी तथा थाना जंगीपुर का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है तथा दूसरा अभियुक्त अनुज पाठक उर्फ चीकू पुत्र अष्टभुज पाठक निवासी बीरपुर थाना भावरकोल जनपद गाजीपुर का नाम प्रकाश मे आया है। बरामद तमंचा व कारतूस के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 144/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम राजनाथ उर्फ राजू उपरोक्त के विरुद्ध पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । घटना मे प्रकाश मे आये दोनो वांछित अभियुक्त रणजीत सिंह उर्फ गोलू व अनुज पाठक उर्फ चीकू की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय गाजीपुर द्वारा 25-25 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है। जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर निरंतर तलाश तथा दबिश दी जा रही है।

*गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम व पता*-
राजनाथ उर्फ राजू पुत्र चौथी राम निवासी बल्लीपुर थाना बिरनो जनपद गाजीपुर ।
*गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक-*
मुलेठी मोड़ थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर दिनाकं 22.07.2022 समय 21.30 बजे ।
*बरामदगी का विवरण-*
एक अदद नाजायज तमंचा व दो अदद् जिन्दा कारतूस व एक अदद मिस फायर कारतूस 12 बोर
व लूट के 4240 रू0 नगद।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* –
*पुलिस टीम दुल्लहपुर*
1- थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र थाना दुल्लहपुर
2-उ0नि0 श्री सुरेन्द्र कुमार दूबे थाना दुल्लहपुर
3-का0 सर्वेश प्रजापति थाना दुल्लहपुर
4-का0 रोहित सिंह थाना दुल्लहपुर
5-का0 कैलाश जायसवाल थाना दुल्लहपुर
6-का0 वैभव सिंह थाना दुल्लहपुर
7-का0 रंजीत सिंह थाना दुल्लहपुर
8-का0 रामानन्द यादव थाना दुल्लहपुर
*पुलिस स्वाट टीम-*
1-उ0नि0 श्री सुनील तिवारी (स्वाट टीम)
2-का0 आशुतोष सिंह (स्वाट टीम)
3-का0 चन्दनमणि त्रिपाठी (स्वाट टीम)
4-का0 विनय कुमार (स्वाट टीम)