प्रधान व पति पर हुए जानलेवा हमले को लेकर संगठन आक्रोशित आर-पार लड़ाई के मूड में

109

मरदह गाजीपुर।क्षेत्र के राधाकृष्ण इण्टर कॉलेज हालपुर के परिसर में मंगलवार को ग्राम प्रधान संगठन ब्लाक ईकाई की बैठक ‌सम्पन्न हुई।बैठक में ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह यादव ने संगठन की मजबूती पर बल देते हुए सभी प्रधानों को एकजुट रहने का आवाहन किया।आगे कहा कि विकासखंड के‌ फत्तेपुर ग्राम प्रधान सिन्धु जायसवाल उनके पति‌‌ शिवकुमार जायसवाल के उपर हुए जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निन्दा करता हूं,जनप्रतिनिधि पर हमला बोलने वाले ऐसे मानसिकता के लोगों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे नहीं डाला गया तो हम संगठन के माध्यम से सड़क पर उतरकर बिरनो थाना मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।मालूम हो कि प्रधान पति शिवकुमार जायसवाल रविवार की देर शाम को मिनी सचिवालय पर मजदूरों संग रखी हुई सरिया की कटिंग करवा रहे थे इसी दौरान गांव का एक मनबढ़ किस्म का व्यक्ति मौके पर पहुंच अनायास की गाली-गलौज करने लगा तो शिवकुमार जायसवाल ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्त में लेकर थाने चली गई।इधर शिवकुमार जायसवाल काम खत्म होने के उपरांत अपने दरवाजे पर आकर बैठ कर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे।इसी दौरान थाने गये व्यक्ति के आधा दर्जन परिजन खुन्नस में गोलबंदी करके दरवाजे पहुंचकर शिवकुमार जायसवाल पर प्राणघातक हमला शुरू कर दिया शोर गुल सुन कर घर‌ से बाहर निकली ग्राम प्रधान सिन्धु जायसवाल‌ सहित पांच अन्य लोगों को घायल करते हुए सभी मौके से फरार हो गए।सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जिस जगह पर मिनी सचिवालय बना है वह उक्त जमीन इन्हीं‌ दबंगों के कब्जे में पहले थी,सिन्धु जायसवाल ने प्रशासनिक सहयोग से उक्त जमीन को इनके चंगुल से मुक्त कराकर मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य तभी से ये उक्त लोग प्रधान से अदावत लेकर चले आ रहे हैं।इस घटना को लेकर ग्राम प्रधान संगठन काफी आक्रोशित हैं उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ग्राम प्रधान के ऊपर हमला पूरे ग्राम सभा के उपर हमला है,अगर का प्रधान व प्रतिनिधि सुरक्षित नहीं तो गांव की क्या दशा होगी अंदाजा लगाया जा सकता है,अगर इस मामले के दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही जल्द नहीं की गई तो हम संगठन के माध्यम से आन्दोलन के लिए बाध्य होंगे।इस मौके पर अनील यादव,अरविन्द सिंह,मुकेश कन्नौजिया, मुन्ना यादव,रामविजय यादव,सुदर्शन यादव,विरेंद्र यादव,धर्मेंद्र यादव,कमलेश यादव,वकील राम, नितेश गोंड,हरिवंश यादव,अजय खरवार,लालजी यादव,अरूण यादव,राजबहादुर सिंह रिन्टू,नन्हे गुप्ता,मुन्ना चौहान,आदि मौजूद रहे।