प्रधान संघ ने मांगो के समर्थन में जुलूस निकाल कर नारेबाजी की एवं पत्रक सौपा

96

मरदह गाजीपुर।ग्राम प्रधान संघ मरदह के तत्वाधान में मरदह ब्लाक के ग्राम प्रधानों ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी करते हुए खण्ड विकास अधिकारी मरदह के कार्यालय परिसर में धरना दिया।प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को प्रेषित 6 सूत्री पत्रक डीडीओ गाज़ीपुर एवं बीडीओ मरदह को सौपा।मरदह के ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष राधेश्याम यादव ने ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय संगठन के आह्वान पर यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। अकारण ही ग्राम प्रधानों को परेशान करने के उद्देश्य से मनरेगा कार्यस्थल पर ही उद्देश्य से एनएमएमएस ऐप के माध्यम से दिन में दो बार उपस्थित दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। नेटवर्क प्राब्लन्स के वजह से बार बार मजदूरों की उपस्थित दर्ज न होने की दशा में मस्टरोल शून्य हो जा रहा है।उक्त आदेश को वापस लिया जाय। मजदूरी 213 रुपये से बढ़ाकर 400 रुपये प्रतिदिन किया जाय।ग्राम प्रधान, बीडीसी एवं जिला पंचायत सदस्यों को सुरक्षा हेतु असलहा लाइसेंस दिया जाय।सहायक सचिव कम डाटा ऑपरेटर,शौचालय केयर टेकर सहित ग्राम प्रधान के मानदेय की मुख्यमंत्री की घोषणा पर तत्काल अमल किया जाय। गोशालाओं के पशुओं चारा एवं भोजन के लिए धनराशि अलग से दिया जाय।इस अवसर पर प्रमुख रूप से मुकेश कन्नौजिया,लालजी यादव,‌‌अरविंद सिह झब्बू,सतेन्द्र कन्नौजिया,अरुण यादव,अनिल यादव,मुन्ना यादव,रमेश यादव, पप्पू राय,अजीत यादव,‌‌‌‌‌सुदर्शन यादव, शिवलाल यादव,बदन राम,मुन्ना चौहान,नन्हे गुप्ता,‌ रामनरायण यादव,रामविजय यादव,आदि रहे।