प्रा.वि.इस्लामिया कैथवलिया में मतदाता जागरूकता रैली निकाली-

323

गाजीपुर: प्राथमिक विद्यालय इस्लामिया कैथवलिया गाजीपुर में शुक्रवार को मतदाता जागरूकता रैली एवम रंगोली बनाई गई । मुख्य अतिथि सदर बीईओ प्रीति गोयल कहा कि यदि सभी मतदाता वोट करें और बच्चे अपने अभिभावक को वोट डालने के लिए जागरूक करें तो जनपद में मतदान प्रतिशत 70% से अधिक हो सकता है। कहा कि जनपद में मतदाता सूची में महिलाओं की संख्या बढ़ी है,लेकिन यह तभी सार्थक होगा जब आगामी 7 मार्च को आप घर से बाहर निकल कर शत-प्रतिशत मतदान करेंगे।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डायट प्रवक्ता बृजेश कुमार ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में चुनाव एक त्यौहार के समान है। इसमें आप उत्साह के साथ भाग ले तथा अपने आसपास के गांवों और समाज को इससे जोड़ें। ताकि हमारे लोकतंत्र की खूबसूरती और गतिशीलता बनी रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी बच्चों और विद्यालय स्टाफ को मतदान की शपथ दिलाई गयी।प्रधानाध्यपिका ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन ने किया ।