फेमस पूर्वांचल विकास संस्था का सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह हुआ संपन्न

146

गाज़ीपुर/ फेमस पूर्वांचल विकास संस्था द्वारा आयोजित उत्कृष्ट नागरिक व छात्र सम्मान समारोह का कार्यक्रम शहर के एक निजी पैलेस में आयोजित किया गया था। जिसका शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात लूदर्स कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किये। तथा आए हुए अतिथियों के स्वागत में जनपद के मशहूर एंकर राकेश सिंह ने स्वागत गीत के माध्यम से सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि को संस्था प्रबंधक अभिषेक कुमार सिंह अध्यक्ष सारिका सिंह एवं पूर्व कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष अंबिका दुबे ने अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। तथा ग्रीनमैन अरविंद आजाद ने मुख्य अतिथि को उपहार स्वरूप एक अशोक का पौधा भेंट किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सपना सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा एवं टैलेंट को प्रत्येक लोगों के सामने अवगत करना तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस कंपटीशन द्वारा बच्चों की प्रतिभा को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में छात्राओं की संख्या अधिक देखकर मुख्य अतिथि श्रीमती सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी और कहीं की नारी शक्ति अब हर जगह अपनी प्रतिभा और टैलेंट की वजह से आगे हैं। बतायी कि आज हमारे जनपद के जिलाधिकारी एक महिला है उप जिलाधिकारी भी एक महिला है तथा मैं स्वयं जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में हूॅ। मुख्य अतिथि के हाथों द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल पाकर छात्र-छात्राएं व उनके अभिभावक बेहद खुश नजर आए। छोटे बच्चों के डांस कंपटीशन ने मुख्य अतिथि समेत आए हुए सभी अतिथियों तथा अभिभावकों का मन मोह लिया।कार्यक्रम पर्यवेक्षक एवं डायट प्रवक्ता हरिओम प्रताप यादव ने कहा कि छात्रों द्वारा पाठ्य पुस्तकों के अध्ययन के समानांतर सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं इससे विद्यार्थियों की प्रतिभा भी निखरती है,हर छात्र को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी रुचि लेनी चाहिए।संस्था द्वारा नामित विभिन्न क्षेत्रों स्वास्थ्य,शिक्षा,पर्यावरण, संस्कृत,साहित्य,लेखन क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पूर्वांचल के उत्कृष्ट 9 रत्नों को पूर्वांचल रत्न सम्मान से मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में धर्मेंद्र मिश्रा, शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु सैदपुर डायट प्रवक्ता राजवंत सिंह,ब्लड बैंक गाजीपुर मेडिकल कॉलेज से साकेत सिंह, इंजीनियर सुरेंद्र प्रताप,डॉक्टर बीती सिंह, सूरज मौर्या मां शारदा ग्रुप ऑफ कॉलेज जलालाबाद दुल्लहपुर गाजीपुर सहित सभी पूर्वांचल रत्न से सम्मानित विभूतियों को पूर्वांचल रत्न सम्मान का स्मृति चिन्ह,अंग वस्त्रम व माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।तथा सभी को अशोक का पौधा उपहार स्वरूप भेंट कर ग्रीनमैन अरविंद कुमार आजाद ने उन्हें हरित शुभकामनाएं दी। राज्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष अंबिका दुबे ने पूर्वांचल रत्न से सम्मानित विभूतियों के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कहा कि आप जैसे महानुभावों के पद चिन्हों पर चलकर एक नए भारत का निर्माण संभव है। तत्पश्चात संस्था द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कलमकार बंधुओं को स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर संस्था अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावकों ने भी संस्था प्रबंधक अभिषेक सिंह एवं संस्था अध्यक्ष सारिका सिंह के इस नेक पहल की सराहना की। इस मौके पर हर्ष सिंह भाजपा युवा मोर्चा करंडा मंडल अध्यक्ष,विकास सिंह,व राजकीय आईटीआई कर्मचारी संघ अध्यक्ष संदीप यादव, एम आर डी पब्लिक स्कूल प्रबंधक श्री नाथ यादव, प्रधानाचार्य करुणासागर सिंह, डीओसी स्काउट नितेश यादव सहित सैकड़ो सम्मानित अतिथि मौजूद रहे।