बलिया सांसद ने करोड़ों की परियोजनाओं को समर्पित किया जनता को

164

मरदह गाजीपुर।बलिया लोकसभा क्षेत्र ‌के‌‌ सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त ने करोड़ों की लागत से तैयार तीन परियोजनाओं का लोकार्पण कर बुधवार को जनता को समर्पित किया।मालूम हो कि मरदह बाजार से रायपुर बाघपुर गांव तक 6 किलोमीटर लम्बी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत 378 करोड़ 28 लाख की लागत से तैयार सड़क मार्ग का लोकार्पण करते हुए,‌विकास खंड परिसर में 5 लाख 60 हजार की लागत से तैयार सामूदायिक शौचालय व 5 लाख रुपए की लागत से निर्मित वाटर कूलर का फीता काट लोकार्पण किया।साथ ही साथ प्रमुख सीता सिंह के आग्रह पर क्षेत्र ‌के प्रसिद्ध शिव महाहर धाम परिसर में सत्संग भवन निर्माण के लिए 25 लाख निधी देने की घोषणा की।इस मौके पर सांसद ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी सांसद निधि का एक एक पैसा से विकास कार्य कराए जाएंगे जिसके लिए हम कृतसंल्पित है, प्रदेश की डबल इंजन की सरकार गांव,गरीब,किसान, नौजवान,महिला पुरूष सबसे समृद्धी के लिए दिन रात विकास कार्य कर रही है।इस मौके परपूर्व विधायक कालीचरण राजभर,सीता सिहं,धर्मेन्द्र कुमार‌ सिंह मंटू, बृजेन्द्र सिहं,जितेन्द्रनाथ पाण्डेय,धर्मेन्द्र कुमार सिहं चमचम,खंड विकास अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, एडीओ पंचायत नवीन कुमार सिह,अरविन्द सिहं, चन्द्रभान सिहं,धनंजय सिहं,अजय सिहं,धर्मेन्द्र राय, शशीप्रकाश सिहं,शैलेश राम,प्रेम नरायण सिहं,वीरेन्द्र सिहं राजू,आदि मौजूद रहे।