बैंक का पैसा जमा नहीं किया तो, गिरफ्तारी,संपति कुर्क और नीलाम भी हो सकती:राहुल कुमार चौधरी 

40

बड़ौदा यूपी बैंक ने दो डिफॉल्टर कर्जदारों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की

 

मरदह गाजीपुर।बैंक का कर्जा नहीं चुकाने वाले डिफॉल्टर कर्जदारों की मुश्किलें बढ़ने वाली है।पैसा जमा नहीं किया तो न सिर्फ गिरफ्तारी होगी बल्कि संपति कुर्क और नीलाम भी हो सकती है।ऐसे दो लोग चिन्हित किए गए हैं।थाना क्षेत्र के‌ बड़ौदा यू.पी.बैंक शाखा भोजापुर ने क्षेत्र के दो बड़े बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट 01 कुर्की जब्ती एवं अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया है।बकायेदारों पर ग्रामीण आवास,केसीसी ,मुद्रा ऋण,व्यवसाय ऋण एवं अन्य कार्यों के लिए बैंक के शाखा से कर्ज लेकर बैंक को समय पर पैसा वापस नहीं करने का आरोप है।जिला नीलाम पत्र न्यायालय ने बकायेदारों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित थाना को वारंट के तामीला के लिए भेजा है।अफसरों ने बताया कि बकायेदारों को न्यायालय में उपस्थित होने तथा बैंकों से लिए गए कर्ज की बकाया राशि जमा करने के लिए नोटिस किया गया था लेकिन बकायेदारों ने ना तो न्यायालय में उपस्थित हुए और नहीं संबंधित बैंक में जाकर कर्ज की राशि जमा किए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार सभी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद जिला नीलाम पत्र न्यायालय द्वारा बकायेदारों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट / कुर्की जब्ती एवं अंतिम चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।सोमवार को धीरज सिंह पुत्र अमरजीत सिंह निवासी भोजापुर जिसने तीन लोन खाते से 9 लाख 82 हजार रुपए ग्रामीण आवास,केसीसी,मुद्रा ऋण,के नाम पर आहरित किया है वहीं दूसरी ओर कमलेश यादव पुत्र चन्द्रशेखर यादव निवासी बिजौरा जिसने दो खाते से ग्रामीण आवास व व्यवसाय ऋण के नाम पर 11 लाख 16 हजार रुपए लिए हैं समय से बैंक में जाकर कर्ज की राशि जमा नहीं की तो इनके अचल संपत्ति पर अंतिम चेतावनी नोटिस चस्पा करते हुए लाल झंडी से निशान देही की गयी।इस कारवाई को लेकर बैंक से कर्ज लिए अन्य खाता धारकों में हड़कंप मच गया है।इस संबंध में शाखा प्रबंधक राहुल कुमार चौधरी ने बताया कि पैसा जमा नहीं किया तो न सिर्फ गिरफ्तारी होगी बल्कि संपति कुर्क और नीलाम भी हो सकती है।ऐसे दो लोग चिन्हित किए गए हैं।इस मौके पर अमीन प्रमोद कुमार यादव व रामअवध यादव, लेखपाल शोभनाथ यादव,प्रशांत कुमार,उपेन्द्र कुमार,जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में राजस्व टी मौजूद रहीं।