बड़े हर्ष और उल्लास से मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

95

गाजीपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की 160वां जयंती बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया गया। स्वामी जी ने भारत की प्राचीन संस्कृति और सभ्यता को पुरे विश्व से परिचय कराया उन्होंने शिकागो धर्म सम्मेलन में स्वामी जी ने कहा जिस तरह अलग-अलग स्रोतों से निकली विभिन्न नदियां अंत में समुद्र में जाकर मिल जाती हैं, उसी तरह मनुष्य अपनी इच्छा के अनुरूप अलग-अलग मार्ग चुनता है, जो देखने में भले ही सीधे या टेढ़े-मेढ़े लगें, परंतु सभी भगवान तक ही जाते हैं. वर्तमान सम्मेलन, जो आज तक की सबसे पवित्र सभाओं में से एक है, गीता में बताए गए इस सिद्धांत को प्रमाण है। इस अवसर पर श्रीमती संगीता बलवंत पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार जी स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को स्वामी विवेकानंद जी के पद चिन्हों पर चलने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में अभाविप द्वारा शोभायात्रा निकाल कर समय को प्रेरित किया।शोभायात्रा एमएएच इंटर कॉलेज से होते राजकीय सी टी कॉलेज तक जा कर समाप्त हुआ।इस मौके पर काशी प्रांत के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र सिंह जी छात्रों को विद्यार्थी परिषद के कार्यों को अवगत कराया और विद्यार्थी परिषद किस तरह समाज के लिए काम करता है, उसके बारे में बताते हुए विद्यार्थी परिषद में जुड़ने के आग्रह किया। वही एमएएच के प्राचार्य अभाविप के कार्य को सराहा।कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रहे हैं प्रशांत राय जी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समाप्त किया।इस अवसर पर सूरज यदुवंश, ईशान पॉल,आदर्श शर्मा, मो. शहजाद,संकल्प राय, कार्तिकेय राय, प्रितम चौरसिया,मनीष ठठेरा,नितिन गुप्ता,शास्वत सिंह,शिवम पांडे,शिवम चौबे,सारंग राय, विपुल,आदर्श शुक्ला, और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।