भंवरहा व तिलाड़ी गांव में चौपाल का आयोजन सम्पन्न

92

मरदह गाजीपुर।शासन की मंशा पर पानी फेर रहे जिम्मेदार कागजों पर सिमटता जा रहा ग्राम चौपाल का कार्यक्रम। अधिकांशतः चौपाल में कई विभागों के कर्मचारियों ने नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है।ब्लाक के ग्राम पंचायत हैदरगंज व‌ तिलाड़ी के मिनी सचिवालय पर शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर‌ भंवरहा गांव चौपाल के नोडल अधिकारी नवीन कुमार सिह ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास एवं सरकार द्वारा चलायी गयी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुचाने एवं उसकी जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराने के उद्देश्य से चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।शासन की मंशा के अनुसार शौचालय, आवास ,पेंशन,राशन, स्वास्थ्य,शिक्षा,सुरक्षा, पशुपालन, राजस्व सहित आदि सुविधाओ का लाभ पात्रो देने के साथ ही ग्राम पंचायत के विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया जा रहा है।स्वच्छ भारत मिशन सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसको ग्रामीणों के सहयोग से ही पूर्ण किया जाना है।ग्रामीणों से गांव की 60 समस्याओ पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।समस्याएं सुन उसका समाधान कराने के लिए विधिक कार्यवाही की गई। सबसे ज्यादा मामले सरकारी सस्ते गल्ले की घटतौली की शिकायत सामने आई जिसके लिए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया।इस अवसर पर ग्राम चौपाल में पशु चिकित्साधिकारी डॉ चन्द्रकांत सिंह,ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कन्नौजिया,ग्राम प्रधान अनील राजभर,सोनू प्रजापति,भानू सिंह,अशोक विश्वकर्मा, विनोद कुमार,राजेन्द्र राम, आदि मौजूद रहे।इसी क्रम में ग्राम पंचायत तिलाड़ी में नोडल अधिकारी मयंकधर राय ने 30 ग्रामीणों की समस्याएं सुन उसके निराकरण पर बल दिया तथा इस दौरान अविवाहित युवक-युवतियों सामूहिक विवाह में भाग लेने वाले लोग समय से पंजीकरण कराकर सामूहिक मुख्यमंत्री विवाह के कार्यक्रम में भाग ले।गांव में जन्म अथवा मृत्यु प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर की नकल सड़क,इंटरलॉकिंग निर्माण,नाली निर्माण,आवास इज्जत घर (शौचालय घर),मनरेगा तथा अन्य विभागों के संबंधित समस्याओं का निराकरण किया।इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अखिलेश प्रजापति,प्रधान रामाकांत यादव,पंचायत सहायक प्रिया पाण्डेय,अजीत कुमार,शिव नारायण,मीना देवी,रोजगार सेवक पुनिता देवी उपस्थित रहे।