भाजपा युवा नेता अभिनव सिन्हा ने हरहरी गांव में किया रात्रि प्रवास 

30

केंद्र व राज्य सरकार के योजनाओं पर डाला प्रकाश 

 

मरदह गाजीपुर।गांव चलों अभियान व दिवाल लेखन कार्यक्रम के तहत भाजपा युवा नेता अभिनव सिन्हा ने रात्रि प्रवास कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता आशुतोष उर्फ पिंटू चौबे के हरहरी गांव स्थित आवास पर रात्रि प्रवास किया। जहां दिवाल पर पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल के फूल की आकृति बनाने हुए लिखा एक बार फिर मोदी सरकार।इस अवसर उन्होंने प्रवास कार्यक्रम के दौरान कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को आत्मसात करने के लिए कृतसंकल्पित होकर डबल इंजन की सरकार निरंतर बिना भेदभाव कार्य कर रही है।केंद्र एवं राज्य सरकार की नीतियां एवं योजनाओं के द्वारा आम जनता को लाभ पहुँच रहा है।विकास कार्यो के द्वारा हर तरफ जनहित के कार्यो को सरकार कर रही है। रचना एवं विकास के कार्य तेजी के साथ हो रहे है।गरीब असहाय,कमजोर लोगो के उत्थान की दिशा में जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ सीधे पात्रों तक पहुँच रहे है।सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से मिल रहा पात्रों को लाभ स्वछता अभियान के तहत महाहर धाम परिसर में भाजपा नेता अभिनव सिन्हा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफ -सफाई करते हुए स्वच्छ भारत सुन्दर भारत के नारे लगाए।साथ ही साथ शिव मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर समस्त जनपदवासियों के दीघार्यु की कामना किया।इसी क्रम में क्षेत्र के‌ सराय मुबारक गांव में पन्ना प्रमुखों संग बैठक कर समीक्षा लिया तथा चौपाल लगाकर गांव के वरिष्ठ जनों व विशिष्ट जनों से सरकार के एजेंडों पर चर्चा किया।इस मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि धर्मेंद्र कुमार सिंह चमचम,राजेंद्र चौबे, जिला महामंत्री अवधेश राजभर,मनोज सिंह,आशुतोष चौबे, प्रमोद राय,चतुर्भुज चौबे,राकेश यादव,अखिलेश राजभर,राजेश चौहान,चंदन ठाकुर,रविंद्र तिवारी,पंकज राय,शशिकान्त सिंह, श्यामबली सिंह,मृत्युंजय सिंह,अच्छेलाल राजभर, अनिल गुप्ता आदि रहे।