मरीजो को सूक्ष्म व्यायाम,प्रणायाम,योगासन,कराया गया एवं रोगानुसार योगिक क्रियायें सिखाई गई 

77

गाजीपुर।दयाशंकर मिश्र”दयालू”राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार,आयुष विभाग,ज़िलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ एस. एन.गुप्ता एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ शिव दुलार यादव के मार्गदर्शन में जन सामान्य को स्वस्थ रखने एवं उनके स्वास्थ्य को उत्तम रखने के उद्देश्य से राम जानकी पोखरा सरस्वती नगर जंगीपुर पार्क पर राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय योग वेलनेस सेंटर महाहर के योग प्रशिक्षक धीरज राय द्वारा योग के माध्यम से मरीजो को सूक्ष्म व्यायाम,प्रणायाम, योगासन,कराया गया एवं रोगानुसार योगिक क्रियायें एवं योगाभ्यास कराया गया साथ ही राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय जंगीपुर के चिकित्साधिकारी डॉ गौरव अग्रवाल एवं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय गन्नापुर की चिकित्साधिकारी डा.प्रियंका पांडेय द्वारा चिकित्सीय परामर्श प्रतिदिन दिया जा रहा है।ज़िला होम्योपैथ अधिकारी डॉ एस॰एन॰ गुप्ता ने बताया कि जनपद में नौ नगरपालिका / नगर पंचायत नि:शुल्क शिविर का प्रतिदिन 1 रिवर बैंक कालोनी पार्क,गांधी पार्क आमघाट,राम-जानकी पोखरा सरस्वती नगर जंगीपुर,शिव मंदिर सिधौना सैदपुर, मां चंण्डिका स्थान बहादुरगंज,मां काली जी मंदिर प्रांगण सादात, महर्षि जमदग्नि परशुराम श्रृषि घाट बलुआघाट जमानियां,अष्ट शहीद इंटर कालेज मुहम्मदाबाद, एस.के.वी.एम.इंटर कालेज दिलदारनगर,पर निःशुल्क शिविर प्रतिदिन सुबह प्रातः 6:15 आयोजन किया जा रहा है।इस नि:शुल्क शिविर में सैय्यद सलमान हैदर, विनोद वर्मा,रामजी वर्मा,सुशील वर्मा,राजीव कुमार गुप्ता, आनंद प्रकाश गुप्ता,आशीष गुप्ता,ईशर चंद्र गुप्ता, अजय प्रताप गुप्ता,संजय वर्मा,सौरभ वर्मा ने योगाभ्यास किया।