राजस्व निरीक्षक चकबंदी विभाग (कानूनगो) को मिली धमकी, पुलिस से लगाई गुहार

191

मरदह गाजीपुर।सहायक चकबंदी अधिकारी ने थाने में तहरीर देकर जान माल के सुरक्षा की गुहार लगाई।मालूम हो कि समाधान दिवस में प्रकरण निस्तारण हेतु जाने पर धमकाने का राजस्व निरीक्षक चकबंदी विभाग(कानूनगो) ने आरोप लगाया।थाना‌ क्षेत्र के रायपुर बाघपुर गांव में विजयनाथ यादव के द्वारा समाधन दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया था कि चकबन्दी विभाग द्वारा कई बार नाप होने के बाद भी विपक्षीगण द्वारा खेत जोतने से रोका जा रहा है।दोनों पक्षों के अभिलेखों के निरीक्षण के बाद तहसीलदार कासिमाबाद जया सिह द्वारा चकबन्दी कानूनगों प्रेमचन्द्र को मौके पर पुलिसबल के साथ निस्तारण हेतु जाने के लिए निर्देशित किया।कानूनगो प्रेमचन्द्र ने द्वारा खेत जोतने से रोक रहे पक्ष के द्वारा धमकाने का आरोप लगाते हुए खेत जोतवाने जाने से मना कर दिया।कानूनगो ने बताया कि मोबाइल फोन पर बार धमकी दी जा रही है मौके पर पहुंचे तो खैर नहीं,आगे कहा कि उच्चाधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करवाये मुझे धमकी दी जा रही है हम वहां जाने में असमर्थ है।इस संबंध में थानाध्यक्ष दुष्यंत सिह ने बताया कि कानूनगो‌ प्रेमचंद ने प्रार्थना पत्र दिया है उसके जांच के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है जल्द से जल्द विधिक कार्यवाही की जायेगी।