लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत फ़्लैग मार्च 

23

गाजीपुर।आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा कोतवाली नगर क्षेत्र में पैदल गस्त/रूट मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। गस्त के दौरान महोदय द्वारा शहर के आम जनमानस से संवाद किया गया जिसमे महोदय द्वारा सभी को आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को प्रेरित करते हुए महोदय द्वारा उन्हें इस चुनाव प्रक्रिया में अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। यह रूट मार्च कोतवाली परिसर से शुरू होकर टाउनहॉल,चीतनाथ,नखास, खुदाईपूरा,एमएएच इंटर कॉलेज,रौजा,विशेश्वरगंज, मिश्रबाजार के रास्ते कोतवाली पहुँचकर समाप्त हुआ। दौरान रुट मार्च अपर पुलिस अधीक्षक नगर,उपजिलाधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय फोर्स व केंद्रीय बल सीआईएसएफ के अधिकारी एवं जवान मौजूद रहे।