श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने परिवहन मंत्री को पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा 

58

गाजीपुर।श्रमजीवी पत्रकार संगठन के जिलाध्यक्ष पदमाकर पाण्डेय ने बताया कि संगठन प्रांतीय बैठक का आयोजन मथुरा वृंदावन में सम्पन्न हुआ । इसमें जिले के कुल 13 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के रूप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिभाग किया । उन्होंने पत्रकारों की समस्याओं के समाधान एवं सुविधाओ को दिलाने का भरोसा दिया। श्रमजीवी पत्रकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा परिवहन मंत्री को पत्रकार संगठन की तरफ से पांच सूत्री मांग पत्र सौपा। जिसमे श्रमजीवी पत्रकारो को आयुष्मान कार्ड एवं सरकारी बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा, सभी पत्रकारों को पेन्शन मान्यता प्राप्त पत्रकारों की पत्नियों को भी परिवहन बसों में यात्रा सुविधा,पत्रकारों के साथ मारपीट एवं दुर्व्यवहार की घटनाओं में सरकारी कर्मचारियों की तरह संगीन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने,परिवहन निगम की बसों की तरह रेलवे में भी पत्रकारों को यात्रा सुविधाए देने का मांग पत्र सौपा गया। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने परिवहन विभाग की सुविधाओं को अपने स्तर से दिलवाने की घोषणा करते हुए । अन्य मांगों को सम्बन्धित विभागों को प्रेषित करने की बात कही।