श्रीराम मन्दिर निर्माण निमित्त अक्षत पूजन कलश यात्रा की तैयारी अंतिम दौर में, नगर में निकलेगा ऐतिहासिक शोभायात्रा

35

मऊ। अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर आगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा एवं भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। वहीं मऊ जनपद में अक्षत पूजन व कलश यात्रा की तैयारी भी अब अंतिम स्वरूप में है। सोमवार को नगर के शीतला माता मंदिर से निकलकर शोभायात्रा विभिन्न मोहल्लों तक होते हुए सोनी थापा के मैदान तक जाएगा। जिसमें अयोध्या से पूजित अक्षत व कलश लेकर लोग इस यात्रा में शामिल होंगे। इसके उपरांत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जनपद के सभी घरों तक पूजित अक्षत और राम मंदिर निर्माण का विवरण पत्र पहुंचा दिया जाएगा। उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला अभियान प्रमुख प्रवीण राय ने बताया कि सोमवार को शोभा यात्रा के माध्यम से जनपद में पूजित अक्षत को घर-घर तक पहुंचाने के कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।नगर के संस्कृत पाठशाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय के समीप एक स्थान पर स्वयंसेवकों द्वारा जनपद के घर-घर तक पूजित अक्षत व श्री राम जन्मभूमि मंदिर विवरण पत्र पहुंचने के लिए पेटियां तैयार कर ली गई हैं। सोमवार को निकालने वाले शोभायात्रा के उपरांत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक सभी घरों तक उक्त अक्षत व अन्य सामग्रियां पहुंचा दी जाएगी। आम जनमानस की सहभागिता से 22 जनवरी को ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। लोग अपने-अपने घरों से ही भगवान की पूजन अर्चन करेंगे। वह पूरे देश में पुनः दीपावली मनाई जाएगी।कार्यक्रम की तैयारी के दौरान जिला प्रचारक राम मोहन जी, नगर प्रचारक आर्यम जी, नगर कारवाह अंबरीश जी,जिला प्रचार प्रमुख प्रिंस जी,चंद्रपति जी,राघवेंद्र जी, प्रवीण सुनील दुबे संतोष जिला अभियान प्रमुख प्रवीण राय प्रदीप जी, आशीष, अमित, अमन, हरिओम, सूर्य प्रकाश, अजीत जी, मदन सहित तमाम स्वयंसेवक उपस्थित रहे।