सड़क दुघर्टना में घर एकलौता कमाऊ सदस्य की मौत 

31

मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र अंतर्गत महाहर धाम गेट के पास आमने-सामने सोमवार की देर शाम में हुए दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गई।जिसमें मोटर‌‌ साइकिल सवार तीन लोग घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया जहां दो व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजनों को सूचना दिया गया वहीं गंभीर रूप से घायल उमेश राजभर उम्र 30 वर्ष पुत्र स्व.मुन्ना राजभर को मऊ जनपद सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार उमेश राजभर बिरनो थाना क्षेत्र के बद्धोपुर गांव का रहने वाला था।मृतक बद्धोपुर हनुमान मंदिर के पास किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का घर- गृहस्ती चलता था।मृतक दुकान का सामान लाने के लिए कासिमाबाद वापस लौट रहा था तभी महाहर धाम गेट के पास मोटर साइकिल में आमने-सामने भिड़ंत हो गई।ग्रामीणों की मदद से उसकी 108 नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह लाया गया जहां स्थिति गंभीर होने पर मऊ जनपद के लिए रेफर कर दिया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।मृतक की शादी 2 वर्ष पूर्व लक्ष्मी देवी के साथ हुआ था मृतक का एक पुत्र है जिसका नाम दिव्यांश बताया गया।उमेश राजभर परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था उसके मृत्यु के बाद परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल वही इस संबंध में मरदह थानाध्यक्ष बागीश विक्रम सिंह ने बताया की सरायलखंसी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।