सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दबेधी सेना के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, किए विस्तार पवन चौहान बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

30

गाजीपुर।दुल्लहपुर क्षेत्र के खुदा बक्सपुर गांव में वृहस्पतिवार को दोपहर दो बजे सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दबेधी सेना की बैठक बुलाई गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन चौहान ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष व वाराणसी मंडल अध्यक्ष के अध्यक्ष और जिला प्रभारी की घोषणा पर हर्ष प्रकट करते हुए कहा है कि इससे संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी। क्षेत्र प्रभारी एवं जिला प्रभारी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर संगठन के सभी कार्यों को पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय चौहान,राष्ट्रीय महासचिव संतराज चौहान,प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान योगी जो मऊ जनपद के निवासी हैं इस समय जिला पंचायत सदस्य हैं। वाराणसी मंडल के अध्यक्ष चर्चित युवा चेहरा अनिकेत चौहान जो शहीद वीर अब्दुल हमीद गांव के निवासी हैं। जनपद गाजीपुर के जिलाध्यक्ष सुनिल चौहान जो कासिमाबाद क्षेत्र के उचौरी गांव के रहने वाले हैं।जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सुनील चौहान और जिलाध्यक्ष मऊ चंदन चौहान मऊ के जिला उपाध्याक्ष सुशील चौहान गाजीपुर जिला मीडिया प्रभारी मनोहर चौहान गाजीपुर के जिला उपाध्याक्ष विपुल चौहान युवाओ में उत्साह हुआ दोगुना*सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दबेधी सेना के गाजीपुर जिलाध्यक्ष सुनिल चौहान ने प्रदेश उपाध्यक्ष अजय चौहान अनिकेत चौहान को वाराणसी मण्डल का अध्यक्ष और मनोहर चौहान को जिला प्रभारी बनाए जाने पर खुशी का इजहार करते हुए कहा है कि इससे युवाओ का उत्साह दोगुना हो गया है। उन्होंने कहा कि दोनों नेता युवा है, और हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करेंगे। *पवन चौहान शब्द बेधी सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा* कि सम्राट पृथ्वीराज चौहान शब्दबेधी सेना एकमात्र ऐसा संगठन है । जिसमें छोटे कार्यकर्ता को आने भविष्य में भी बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। इस संगठन में जो कार्यकर्ता मन लगाकर काम करता है उसको संगठन अवश्य ही बड़े पद पर आसीन करेगा। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर संगठन को आगे बढ़ाने और मजबूत करने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव संतराज चौहान, राजन चौहान,सतीश चौरसिया, संजय चौहान,सुशील चौहान, कृष्णा चौहानअजय चौहान,भानु चौहान,धनजय चौहान, अजित चौहान,अरविंद चौहान देवेंद्र चौहान सुरेंद्र चौहान आदि सैकड़ों चौहान समाज के युवा मौजूद रहे।