सरकार का हनक दिख रहा मरदह बाजार में बेअसर मचा खुलेआम लूटपाट

191

मरदह।पूर्वांचल विकास निधि योजनान्तर्गत बन रहा नाला चढा भष्ट्राचार की भेंट,प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश से भ्रष्टाचार खत्म करने का ढिंढोरा पीट रही है लेकिन इसके उलट मरदह थाना की चारदिवारी से संत रविदास मंदिर के बगल स्थित नाले तक बन रही 180 मीटर नाली में भ्रष्टाचार चार चरम सीमा पर बोल रहा है।इस पर भाजपाई अपने मुंह खोलने को तैयार नहीं तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी कोमा में पड़े हुए हैं जिम्मेदारों की अनदेखी विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से थाने के ठीक सामने खुलेआम भ्रष्टाचार का बोलबाला चरम सीमा पर बोल रहा है।निर्माण कार्य में काफी अनियमितता देखने पर ग्रामीणों ने लगाया भष्टाचार का आरोप।पूर्व की निर्मित नाली पर किया अधूरा नया निर्माण,और पैसा डकारे का खाका तैयार कर दिया निजी ठेकेदार व विभाग एक जिम्मेदार व्यक्ति,इनकी लापरवाही व उदासीनता के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।नाली निर्माण में काफी घटिया किस्म की सामाग्री का इस्तेमाल खुलेआम किया जा रहा।वित्तीय वर्ष 2020-21 में मरदह थाना से बाजार के संतरविदास के मन्दिर तक ढक्कनदार नाली निर्माण कार्य दो वर्ष बाद पूर्ण नही होने से कार्यदायी संस्था पर सवालिया निशान।इस निर्माण कार्य को कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग गाजीपुर के देख रेख में पूर्ण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।लेकिन इतने दिनों बाद भी यह नाली निर्माण पूरा नहीं हुआ।क्षेत्र के लोगो ने बताया की निधि भष्टाचार की भेंट चढ गई अगर इस नाला निर्माण की जांच हो तो कई लोगों की गर्दन फंस जाएगी।लाखों रुपये की लागत से बन रहे नाला में काफी अनियमितता व घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया,कार्य दायी संस्था निर्माण की सही रूप से जांच कराए तो लाखों रुपये का गोल माल सामने आएगा।