सेमीफाइनल में पहुंचे बलिया और वाराणसी*

35

कासीमाबाद गाजीपुर।शहीद शशांक सिंह क्रिकेट प्रतियोगिता में नेशनल इंटर कालेज पर आज दो मुकाबले खेले गए,पहले मुकाबले में वाराणसी ने गाजीपुर को और दूसरे मुकाबले में बलिया ने कानपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया , पहले मुकाबले में गाजीपुर ने टॉस जीतकर वाराणसी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया,वाराणसी ने निर्धारित 16 ओवर 8 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए, वाराणसी के तरफ से आदित्य ने 34 शिवम ने 27 और अमित ने 25 रन बनाए, गाजीपुर की तरफ से रजत ने दो और महात्म ने 2 विकेट लिए,  जबाब में खेलने उतरी गाजीपुर की टीम ने 15 ओवर में 100 रन ही बना सकी ,इसरार ने 23 और अभिनव ने 25 रन बनाए,वाराणसी की तरफ से आदित्य ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए, और इसी जीत के साथ वाराणसी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया, आलराउंड प्रदर्शन के के लिए वाराणसी के आदित्य को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया,वही दूसरे मुकाबले में बलिया ने कानपुर को 7 विकेट से हरा दिया, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर ने निर्धारित 16 ओवर में 123 रन बनाए, कानपुर की तरफ से विवेक ने 29 सर्वाधिक रन बनाए, बलिया की तरफ से अमन ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए,जवाब में 124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया की टीम ने 12 वे ओवर मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया, कप्तान रोहित रंजन ने नाबाद 45 रनों की पारी खेली, तथा अभय ने भी 31 रन की नाबाद पारी खेली, जबकि बलिया के गिरे तीनो विकेट बृजेश ने प्राप्त किए, बलिया के रोहित रंजन को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया,अंपायर की भूमिका रवि गुप्ता ,अंकुर सिंह और अखिलेश गुप्ता ने निभाई,वही स्कोरर की भूमिका राहुल ने निभाई और कमेंट्री की भूमिका विमलेश ,विशाल और महेश ने निभाई,कल का पहला सेमीफाइनल रायबरेली बनाम वाराणसी के बीच खेला जाएगा।