सांसद ने शनिवार को ऑक्सीजन प्लांट का किया उद्घाटन
कासिमाबाद गाजीपुर।जब खजाने की लूट नहीं होगी तो विकास अपने आप होगा।यही काम भाजपा की सरकार ने किया है।हर क्षेत्र में विकास दिखाई दे रहा है।ये बातें बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने के बाद आयोजित समारोह में कहीं।उन्होंने कहा कि जब सांसद निर्वाचित हुआ और काम शुरू किया तो सबसे भयावह स्थिति जहुराबाद और मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्रों की थी।पूरे लोकसभा क्षेत्र को ऑक्सीजन प्लांट से सुसज्जित कर कहा,भाजपा शासन में हर क्षेत्र में हुआ है विकास दिया है। सीएमओ डा.हरगोविंद सिंह से कहा कि कासिमाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जिला चिकित्सालय के सामान सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएं।उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाले रास्ते का इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया।सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने 26 कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जिनकी लागत 1.5 करोड़ थी।247 महिलाओं को उज्ज्वला प्लस योजना के अंतर्गत फ्री गैस सिलेंडर और चूल्हा वितरित किया गया।इस मौके पर नरेंद्रनाथ सिंह,जितेंद्रनाथ पांडेय,कालीचरण राजभर,नंदा राजभर,ओमप्रकाश अकेला,वासुदेव पांडेय,श्यामराज तिवारी,विजेंद्र सिंह,मनोज गुप्ता,संतोष गुप्ता,मयंक राय,शशिप्रकाश सिंह,रामकरन बिंद,अभिषेक सिंह मिन्टू,गया चौहान, रामबचन बिंद,दीपक उपाध्याय, चंद्रशेखर सिंह,दीपक सिंह,प्रसून सिंह,वीरेंद्र राय, प्रभुनाथ राय,ने संबोधित किया आदि मौजूद रहे।