15 + 18 कोविड 19 टीकाकरण के लिए युवा वर्ग में भारी उत्साह

188

मरदह गाजीपुर।सोमवार को नोडल अधिकारी डॉ सरफराज आलम की देखरेख में कोविड-19 का टीकाकरण किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर 15 + 18 कोविड 19 टीकाकरण के लिए युवा वर्ग के युवक व युवतिओं बड़े ही उत्साह पूर्वक युवा वर्ग बढ़ चढ़ कर टीकाकरण कराकर अपने आप को सुरक्षित रखते हुए गौरवान्वित महसूस किया।पहले की अपेक्षा इस दौर में टीकाकरण को लेकर जरूरतमंद लोगों में काफी जागरूकता दिख रही है।सोमवार की सुबह दस बजे से शुरू हुए टीकाकरण अभियान चार बजे बंद हुआ।सोमवार को 15 वर्ष से 18 वर्ष के 21 लोगों का टीकाकरण हुआ, जिसमें 11 आनलाइन कराकर आए और 10 का आन द स्पाट आनलाइन किया गया।साथ ही साथ लोगों का कोविड 19 जांच शिविर के माध्यम से किया गया जिसमें सभी निगेटिव पाएं गये।

ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर प्रेमप्रकाश राय ने बताया कि अपने निर्धारित समय से टीकाकरण शुरू किया गया जिसमें 21 लोगों शामिल काफी लोगों ने सवाल किया की यह ग्रामीण क्षेत्र में कब शुरू होगा तो उन्हनों ने की तीन दिन के अंदर कार्यक्रम तय करके कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकेगे।इस मौके शैल कुमारी रानी, प्रशांत सिंह, पूनम भारती,संजय रावत,गंशी रावत, सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।लाइव टीकाकरण

तृप्ति पाण्डेय 17 वर्ष

10 बजे

जिज्ञासा पाण्डेय 17 वर्ष

10.05 बजे

अश्मित चौरसिया 17 वर्ष

10.10 बजे

खुशी चौरसिया 15 वर्ष

10.15 बजे

आदित्य कुशवाहा 17 वर्ष

10.20 बजे

हिमांशु चौबे 17 वर्ष

10.25 बजे

अंकित वर्मा 15 वर्ष

10.30 बजे