बरेसर गाजीपुर।पुलिस द्वारा 170 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ अल्प्राजोलम पाउडर के साथ 02 अभियुक्तों को
गिरफ्तार किया गया –
श्रीमान पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन मे आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत मादक पदार्थो की तस्करी, वाछिंत/इनामिया अपराधियो आदि के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बरेसर जनपद गाजीपुर पुलिस द्वारा दिनांक 06.02.2022 को रात्रिगस्त व चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के अलावलपुर चौराहा बहद ग्राम अलावलपुर थाना बरेसर जनपद गाजीपुर के पास से बिहार प्रान्त से खरीद कर मोहम्मदाबाद से कासिमाबाद की तरफ तस्करी हेतु 170 ग्राम नाजायज मादक पदार्थ अल्प्राजोलम पाउडर, वाहन न0 UP61AD2198 से ले जा रहे 02 नफर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 13/2022 धारा 8/22 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 बनाम 1. अमित गुप्ता पुत्र अखनू नि0 ग्राम मिट्ठापारा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर उम्र लगभग 23 वर्ष 2. उत्तम दास पुत्र रविन्द्र दास नि0 इस्ट आखा नगर थाना कलिया गंज जनपद उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) पंजीकृत किया गया । अभियुक्तों के विरूद्ध अन्य नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
(1) अमित गुप्ता पुत्र अखनू नि0 ग्राम मिट्ठापारा थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ।
(2) उत्तम दास पुत्र रविन्द्र दास नि0 इस्ट आखा नगर थाना कलिया गंज जनपद उत्तर दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल)।
बरामदगी – कुल 170 ग्राम नाजायज अल्प्राजोलम पाउडर ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 श्री तरुन श्रीवास्तव
2. हे0का0 योगेश कुमार गौतम
3. का0 सौरभ त्रिपाठी
4. का0 दुर्गेश खरवार
5. का0 सतीश यादव