2147 लाख ₹ की लागत कटान निरोधक कार्यों का लोकार्पण कर

126

जमानियाँ गाजीपुर।स्थानीय विधायक सुनीता सिंह ने विधानसभा क्षेत्र के गंगा नदी के दाहिने तट जमानियाँ चक्का बांध पंप हाउस के डाउन स्ट्रीम में 2147 लाख ₹ की लागत से हुये कटान निरोधक कार्यों का लोकार्पण कर क्षेत्रीय जनता को समर्पित किया | और कहा की बिना भेदभाव हर जाति हर वर्ग के लिए विगत पांच वर्षों मे इस विधानसभा मे जो कार्य हुए है उसकी तुलना विगत के अन्य के कार्यों से तुलनात्मक अध्ययन मे भाजपा का वर्तमान पाँच वर्ष बहुत भारी है।

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष अवधेश सिंह, माया सिंह, सुनील गिरी, अरविंद सिंह, अनिल गुप्ता आदि अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।