2701 छोटे बड़े पशुओं का पंजीकरण कर परीक्षण और इलाज

102

मरदह गाजीपुर।ब्लाक के रानीपुर गाँव में पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेला व गोष्ठी का आयोजन किया गया था।प्राथमिक विद्यालय रानीपुर के प्रागंण में गो पूजन के साथ ही 2701 छोटे बड़े पशुओं का पंजीकरण कर बधियाकरण, बाँझपन चिकित्सा,किट नाशक दवा का निःशुल्क वितरण किया गया।पशु चिकित्साधिकारी डॉ.चंद्रकांत सिंह ने पशुपालकों पशुओं के रख रखाव व मौसमी बीमारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।आगे कहा कि कहा कि सरकार की मंशा है कि पशुधन अपनायें समृद्धि पायें,पशुधन बीमा योजना भारत सरकार की योजना है जिसमें पशु के बीमा खर्च में भारत सरकार पशुधन विकास परिषद अधिक सहयोग देती है।यदि बीमित पशु बीमा अवधि में मरता है तो सम्पूर्ण बीमित राशि पशु मालिक को प्राप्त होती है।पशु मालिक को चाहिए इस सरकारी योजना का लाभ अवश्य उठायें जिससे वे पशु की मृत्यु से होने वाले नुकसान से उबर सकें।कहाँ कि यदि दूध देने वाले पशु का बच्चा भर जाता है या अन्य किसी कारण से पशु दूध देने में परेशानी करता है तो उस समय कुछ पशु मालिक आक्सीटोसिन नामक सुई लगाकर दूध निकालते हैं। इस सुई के लगाने से पशु को अत्याधिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा से दूध पीने वाले पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है अत: आक्सीटोसिन सुई का प्रयोग पशुपालक दूध उतारने हेतु न करें।सरकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने के लिए प्रेरित किया।अंत में पशुपालको को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया।इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह,सुहेल अहमद वेटरनरी फार्मासिस्ट,पशुधन प्रसार अधिकारी बबलू कुमार,मनोज चौहान,मोहित यादव,दशरथ राम, राजकुमार,आदि लोग मौजूद रहे।