मरदह गाजीपुर।थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव स्थित दलित बस्ती में सोमवार को शिव मंदिर में स्थित नंदी महाराज दूध पी रहे है,यह वीडियो वायरल होते ही सोमवार की देर शाम हमारी टीम उस मंदिर पर पहुंची तो नंदी महाराज को दूध व गंगा जल पिलाने के लिये पुरुष व महिलाओ का जमावड़ा लगा हुआ है।तथा परिसर में शिवचर्चा व भजन कीर्तन शुरू हो गया जो देर रात तक चलता रहा।भक्त बता रहे हैं कि नंदी महाराज की प्रतिमा के मुंह पर दूध या पानी से भरा चम्मच लगाते ही,वह उसे पी जाते हैं।यहां पहुंचे सभी भक्त विस्मय और श्रद्धा के साथ मंदिर में नंदी महाराज की सेवा में लगे दिखे।कुछ लोग इस मौके पर तरह-तरह के वरदान मांग रहे थे।श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या काफी थी तथा पुरुष भी मौके पर मौजूद रहे।ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुँची पुलिस ने इसे अंधविश्वास के साथ ही लोगों के प्रति अभ्रद टिप्पणी कर दी जिसके बाद ग्रामीण भड़क उठे।और ग्रामीणों व पुलिस के बीच काफी नोकझोंक हुई किसी तरह मामला शांत हुआ।