उत्तर प्रदेश के 100 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में 50000 से अधिक आबादी होने के बावजूद वैश्य समाज बगैर शर्त सदैव भाजपा का करता है समर्थन
मऊ।विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पुनः बड़ा में बहुमत प्राप्त होने पर व्यवसायियों ने प्रसन्नता व्यक्त किया।इस दौरान व्यवसायियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी आर्थिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल को माल्यार्पण कर बधाइयां दी गई। इस अवसर पर वैश्य समाज के लोगों द्वारा आगामी उत्तर प्रदेश सरकार में वैश्य समाज से एक उपमुख्यमंत्री चयन की मांग रखी गई।उत्तर प्रदेश चुनाव में भाजपा को बड़ी सफलता व आगामी विधानसभा में लगभग 2 दर्जन से अधिक विधायकों के चुने जाने पर लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष लालबहादुर जायसवाल ने कहाकि वैश्य समाज सदैव से भाजपा के साथ रहा है।पार्टी के स्थापना काल से अब तक बगैर किसी शर्त के अगर भाजपा के साथ कोई रहने वाला है तो वह वैश्य बिरादरी के लोग हैं।यह जीत एक बड़ा महत्व रखती है।जायसवाल समाज सेवा समिति जिला महामंत्री श्रीराम जायसवाल ने कहाकि भाजपा की स्थापना काल से पार्टी के साथ बगैर किसी स्वार्थ के सदैव सहयोग देने वाला समाज वैश्य बिरादरी है।वही उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में 100 से अधिक विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां वैश्य मतदाताओं की संख्या 50000 से अधिक है।उसके बावजूद इस समाज ने कभी चुनाव पूर्व या चुनाव बाद किसी प्रकार की कोई शर्त नहीं रखी है।सदैव भाजपा के साथ रहना ही अपना दायित्व समझा है।ऐसे में आगामी सरकार में वैश्य समाज से एक उप मुख्यमंत्री चुना जाना वैश्यों का यथोचित सम्मान होगा।इस अवसर पर प्रदीप जायसवाल, कन्हैया लाल जायसवाल, राधेश्याम जायसवाल,प्रतीक जायसवाल,पीयूष जायसवाल, संतोष जायसवाल,प्रदीप जायसवाल व हिमांशू जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे।