पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार किया

91

गहमर गाजीपुर।पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर 03 राशि बछड़ा व एक टाटा सूमो वाहन व एक अदद देशी तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया*घटना का संक्षिप्त विवरण – श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर महोदय द्वारा अपराध एवम् अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा गोवंश तस्करी के रोकथाम के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन व प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना गहमर के कुशल नेतृत्व मे उ0नि0 श्री अशोक कुमार तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र मे मामूर थे कि जरिये मुखबिर की सूचना पर महाबीर मन्दिर महना मोड के पास वहद ग्राम भदौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर से अभियुक्त सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल कलाम निवासी उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर के द्वारा एक टाटा सूमो वाहन के अन्दर छिपाकर 03 राशि बछड़ा को बेचने के लिए बिहार ले जाते समय गिरफ्तार किया गया । कब्जे से एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर बरामद हुआ । जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 69/22 धारा 3/5A/8/5B गोवध नि0अधिनियम व मु0अ0सं0 70/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* सद्दाम हुसैन पुत्र अब्दुल कलाम निवासी उसिया थाना दिलदारनगर जनपद गाजीपुर
*बरामदगी का विवरण –*
1. तीन राशि बछडा
2. एक टाटा सूमो वाहन धारा 207 MV ACT में सीज शुदा वाहन नं0 UP53AT2661
3. एक अदद देशी तमंचा 12 बोर व एक अदद जिन्दा कारतुस 12 बोर
गिरफ्तारी का विवरण –
गिरफ्तारी का दिनांक 25.03.22 समय 04.00 बजे महाबीर मन्दिर महना मोड के पास वहद ग्राम भदौरा थाना गहमर जनपद गाजीपुर
गिरफ्तार करने वाली टीम –
1.श्री त्रिवेणी लाल सेन प्रभारी निरीक्षक थाना गहमर गाजीपुर
2.उ0नि0 श्री अशोक कुमार तिवारी चौकी प्रभारी सेवराई थाना गहमर जनपद गाजीपुर
3.हे0का0 अनील पटेल
4.हे0का0 शिवराज सिंह
5. का0 संजय यादव,
6.का0 रोज्जन अंसारी
7.का0 रोहित कुमार वर्मा