जनपद के मऊ वाराणसी मार्ग पर पहले सीएनजी पंप का हुआ उद्घाटन

171

वाहनों द्वारा पैदा होने वाले वायु प्रदूषण से बचने का सीएनजी बेहतरीन विकल्प

मऊ। नगर के एन एच 29 वाराणसी गोरखपुर मार्ग पर इंडस्ट्रियल एरिया ताजोपुर के सामने स्थित जय मां दुर्गा एनर्जी स्टेशन पर टोरेन्ट सीएनजी पंप का उद्घाटन ऑल इंडिया रेलवे फेडरेशन के चेयरमैन श्रीराम जायसवाल द्वारा किया गया। सीएनजी पंप उद्घाटन के अवसर पर श्रीराम जायसवाल ने कहा कि वर्तमान समय में वायु प्रदूषण एक गंभीर समस्या बनती जा रही है। ऐसे में प्रदूषण से बचाव के लिए सीएनजी एक बेहतरीन विकल्प है। यातायात के साधन के रूप में सीएनजी इंधन से चलने वाली वाहनों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इसके फ्यूल पंप कम होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में एनएच-29 पर व नव निर्मित फोरलेन के पास यह सुविधा उपलब्ध हो जाने से लोगों को काफी सहूलियत प्राप्त होगी। पेट्रोल पंप संचालक राहुल कुमार गुप्ता ने बताया कि उक्त पंप पर यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। राहुल कुमार गुप्ता द्वारा प्रथम 5 ग्राहकों को माल्यार्पण व मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया गया। उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे टोरेंट गैस के अधिकारियों ने बताया कि यह जनपद का चौथा व वाराणसी मऊ मार्ग पर एकलौता सीएनजी पंप स्थापित हुआ है। जिससे सीएनजी आधारित वाहन स्वामियों को काफी सुविधाएं प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उनकी कंपनी द्वारा जनपद में घरेलू गैस पाइपलाइन स्थापित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है जो अगले 6 महीने में पूर्ण कर लिए जाएंगे। इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह,शैलेन्द्र सिंह,आकाश सिंह, विकाश सिंह, छोटू सिंह इत्यादि उपस्थित रहे।