97 हजार नई प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

145

गाज़ीपुर।बीजेपी कार्यालय संगीता बलवंत व जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपकर बताया गया है कि हम सब लगभग 12 लाख की संख्या में बेरोजगारों है जो टीईटी,सीटीईटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी है।लगातार 3 साल से भर्ती की मांग कर रहे हैं लेकिन वर्तमान सरकार हम सबकी बातों को अनसुना कर रही हैं।जिसे आज पूरे प्रदेश में ज्ञापन अभियान चलाया गया और यह बताने का कार्य किया गया कि हम सब बेरोजगार हैं।और हम सबकी मांग 97000 शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने के संबंध में हैं।इसलिए आचार संहिता से पूर्व हम सब का विज्ञापन जारी करे।इको गार्डन लखनऊ में अनवरत धरने पर बैठे साथी रजत सिंह व सुनील यादव जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में आज यह ज्ञापन अभियान चलाया जा रहा है।सुनील यादव जी का कहना है कि अगर सरकार 97000 शिक्षक भर्ती विज्ञापन जारी नही करती हैं तो आने वाले विधानसभा चुनाव में ये बेरोजगार साथी वर्तमान सरकार को वोट रूपी बोल्डोजार चलाकर सत्ता से उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।जिला उपाध्यक्ष अजय शर्मा जी कहना है कि अगर भर्ती का विज्ञापन जारी नही होता है तो वर्तमान सरकार को यह बताने कार्य करेंगे कि भर्ती नहीं तो वोट नहीं।साथ में उपस्थित भानू प्रताप यादव,सूरज जायसवाल,कुलमयंक राय, दीपक कुमार,नितेश सिंह,विशु यादव,अंकित विश्वकर्मा, पूजा,प्रतिमा पूनम भारती,अर्चना यादव,शमशेर अली आदि साथी उपस्थित रहे।