अनुष्ठान के पहले दिन विशाल कलश शोभायात्रा निकली,पूरा वातावरण भक्तिमय बना 

19

मरदह गाजीपुर।पंचांग पूजन,कलश यात्रा,मण्डप प्रवेश,वेदी पूजन, जलाधिक कार्यक्रम के साथ स्थानीय गांव के राम-लक्ष्मण- जानकी-ठाकुर जी मंदिर कुटी के प्रांगण मंगलवार को शिव प्राण प्रतिष्ठा का‌ कार्यक्रम आरंभ हुआ।नवनिर्मित मंदिर से आयोजन कमेटी की ओर से अनुष्ठान के पहले दिन विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई।जो काली माता मंदिर, प्रजापति बस्ती के शंकर जी मंदिर, सोनार बस्ती के दुर्गा माता मंदिर,डीह बाबा मंदिर,सती स्थान,राजभर बस्ती के शिव मंदिर होते हुए पूरे ग्राम सभा का भम्रण हुआ।इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा के साथ शामिल हुईं।कलशयात्रा आसपास के इलाके में कई मार्ग से होकर पुनःमंदिर पहुंची।इसके बाद प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान मंडप पूजा और वेदी पूजन के साथ आरंभ हुआ।अयोध्या धाम से आएं यज्ञाचार्य अविवाश तिवारी व घनश्याम तिवारी सहित सीताराम पाण्डेय, रमेश उपाध्याय,ओमकार चौबे ने अनुष्ठान संपन्न कराए।कलश यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा और धार्मिक नारों के साथ जय जयकारा गूंजता रहा. बताया गया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से पुरोहित और पंडित भाग लेंगे. शिवलिंग के स्थापना सम्पन्न कराने के लिए यज्ञाचार्य भी मौजूद रहेंगे।कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शामिल होकर धर्म लाभ कमाया।बैंड वाजों के साथ निकाली गई कलश यात्रा में महिलाएं व श्रद्धालु झूमते नाचते हुए चल रहे थे।जिससे उनका उत्साह देखते ही बन रहा था।गांव में भ्रमण के उपरांत कथा स्थल पर पहुंचकर कलश यात्रा संपन्न हुई।जहां पर मंत्रोच्चारण के बीच कलशों की स्थापना कराई गई।कथा के पहले दिन कथा वाचक अविनाश तिवारी ने कहा कि शिव पुराण कथा ऐसी कथा है जो जीवन के उद्​देश्य एवं दिशा को दर्शाती है।कथा जहां भी होती है वहां के संपूर्ण क्षेत्र से दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक ऊर्जा सशक्त हो जाती है।उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें।कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है।इस दौरान उन्होंने कई धार्मिक प्रसंग सुनाए।जिन्हें सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीता सिंह,महंत राजेश्वर दास,मुख्य यजमान टुनटुन वर्मा,प्रवीण पटवा,प्रेमनारायण सिंह,अनील वर्मा,कृष्णा गुप्ता, चन्दन मद्धेशिया,रविप्रताप सिंह,विरेन्द्र जायसवाल,जितेन्द्र वर्मा,राजेंद्र गुप्ता,राजेश पासवान, मनोज सिंह,चुनमुन मद्धेशिया आदि मौजूद रहे।