इमरान खान ने कंबल वितरित किया

82

गाजीपुर।हाड़ कंपाती सर्दी से निजात दिलाने के उद्देश्य से गरीब,निराश्रित,असहाय,विधवा एवं दिव्यांगों को उसिया बाजार मोहल्ला नर्सरी स्कूल एवं अपने आवास पर पूर्व प्रधान प्रत्याशी एवं प्रमुख समाजसेवी मुहम्मद इमरान खान ने कंबल वितरित किया।सेवराई तहसील क्षेत्र के उसिया गांव के चिन्हित लगभग एक हजार गरीब,असहाय, निराश्रित,विधवा एवं दिव्यांगजनों को पूर्व प्रधान प्रत्याशी एवं क्षेत्र के प्रमुख समाजसेवी मुहम्मद इमरान खान द्वारा कंबल वितरण किया गया।इस संबंध में उन्होंने कहा की इस भीषण हाड़ कपाती सर्दी में जिनके पास पहनने एवं ओढ़ने के लिए गर्म कपड़े नहीं हों उनके दिल से पूछिए की उनकी रात कैसे गुजरती होगी।सोचकर कालेज कांप जाएगा।मेरे द्वारा इनको कम्बल देकर इस सर्दी से बचाने का यह छोटा सा प्रयास है। गांव के चयनित कुल एक हजार लोगों को अपने निजी संसाधन से कंबल वितरित किया गया है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में भी कहा गया है कि मानव सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नहीं है। इसलिए ऐसे पुनीत कार्य में सक्षम लोगो को आगे आना चाहिए।वहीं अकबर खान ने कहा कि हाड़ कंपाने वाली ठंड में इमरान खान द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित कर बहुत ही नेक कार्य किया गया है।इस कड़ाके की ठंड में कंबल पाकर सभी के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गयी और उपस्थित लोगों ने दुआएं दी।इस मौके पर मुस्ताक खान,शाहजहां खान, एजाज खान,अब्दुल कादिर खान, नवाब खान,इकरार खान,एहरार खान,कलाम खान,बसपा नेता वाजिद खान, सोहेल खान,भाजपा नेता तहजीम खान, अकबर खान आदि लोग मौजूद रहे।