एस.पी.एल.सागापाली प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आगाज किए डां सानंद सिंह

82

खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग व अच्छे प्रदर्शन होने चाहिए: सानंद

बाराचंवर गाजीपुर।अपार हर्ष के साथ क्रिकेट प्रेमियों के लिए हर साल की भांति इस साल भी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।ब्लाक के सागापाली गांव में एस.पी.एल.सागापाली प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आगाज शनिवार को किया गया,इस प्रतियोगिता में कुल ग्रामीण प्लेयर,बाहरी दो प्लेयर खेल सकते है,अम्पायर का फैसला अंतिम फैसला,जूता,लोवर,टी-शर्ट प्लेयर को अनिवार्य, ओरिजनल आधार कार्ड लाना अनिवार्य है।मैंच के उद्घाटन कर्ता वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ. सानन्द सिंह के द्वारा फीता काट कर व‌ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।मैच के पहले दिन दर्जनों गांवों व‌ क्षेत्रों से आई टीमों ने प्रतिभाग कर अपने हुनर का परचम लहराया।शिक्षाविद डां सानंद सिंह ने अपने संबोधन में खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार या जीत मायने नहीं रखता परन्तु प्रतिभाग व अच्छे प्रदर्शन होने चाहिए हमेशा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए,खेल से हमेशा आपकी समरसता बढ़ाने पर बल दिया जाना चाहिए।पूर्व प्रधान सागापाली मुरार सिहं गांव कृष्णा सिंह उर्फ नागा ने शिक्षाविद डॉ सानंद सिंह का माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत अभिनंदन किया।इस मौके पर आयोजक मंडल में राजकुमार पासवान,विशाल सिंह,रोहित सिंह,रोहित,जय कुमार, विक्की सिंह,पवन,सोनू,अंकित,गौतम,कृष्णा,सत्यम्, विदेशी,देवकुमार,मोनू,बलजीत बाबुलाल,राज सिंह,शेरू, मदन चौरसिया,अभिषेक,प्रशान्त,गोपी सिंह बन्टी मंजीत आदि मौजूद रहे।