केरला माडल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया

81

मुहम्मदाबाद:केरला माडल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे मनाया गया।इस मौके पर स्कूली बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम से समा बांध दिया।देश की एकता और अखंडता का एक सुंदर उदाहरण देखने को मिला।बच्चों द्वारा प्रभु यीशू के जन्म से संबंधित संगीतमय नाटक भी प्रस्तुत किया गया।सैंटा क्लोज के रूप में सजे छोटे छोटे बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।स्कूल के प्रिंसिपल डी सेत ने सभी को यीशु के जन्म से जुडे कई रोचक प्रसंग बताए। विद्यालय में विशाल क्रिसमस ट्री और स्नोमैन सजाया गया।विद्यालय के डायरेक्टर श्याम जी जायसवाल ने सभी को जाति धर्म से ऊपर उठकर देश प्रेम और सभी धर्मो को एक समान आदर और मान सम्मान देने का संदेश दिया। इस मौके पर बच्चों को शैक्षिक सामग्री गिफ्ट के तौर पर वितरित की गई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में झूलन सर,आशुतोष सर, रामचिज सर,अरविंद सर,विवेक सर,फिलिप सर,हेमंत सर और सेल्समेन सर, सहित अन्य टीचर्स का विशेष योगदान रहा।