कान्हा बाल गोकुलम राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता सम्पन्न 

59

गाजीपुर।रंगकर्म,कला व साहित्य के प्रति समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के तत्वाधान में कान्हा बाल गोकुलम राधा कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय डीएवी इंटर कॉलेज,चीतनाथ, गाज़ीपुर मे सम्पन्न हुआ।भाजपा नेता अभिनव सिन्हा व अन्य मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सपना सिंह जिला पंचायत अध्यक्ष,डा.ए.के. मिश्रा पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी, संगीता बलवंत पूर्व राज्यमंत्री ,सरिता अग्रवाल अध्यक्ष नगर परिषद, प्रतिनिधी विनोद अग्रवाल,आयकर अधिवक्ता सुरेश संगम,नाट्य निर्देशक बक्सर,श्रीमती शौर्या सिंह प्रदेश सचिव महिला विकास मंच,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह,वार्ड सभासद उषा जायसवाल,सुशील वर्मा,सुनील सोनी, कुसुम बिंद,मीनू मौर्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर विधिवत कार्यक्रम का उद्घाटन किया।गाजीपुर के मशहूर कलाकार लव तिवारी व कुश तिवारी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का सत्कार किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार जायसवाल,धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री धर्मेन्द्र जायसवाल व संचालन कमलेश वर्मा ने किया।कार्यक्रम संयोजक हिमालय जायसवाल ने अपने कार्यक्रम की भव्यता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लगभग दो माह की अथक परिश्रम व सबका साथ सबका विकास आधारित सहयोग से सम्भव हो सका।अधिवक्ता सह नाट्य निर्देशक सुरेश संगम ने संस्कार भारती के गाजीपुर में स्थापना से लेकर उदेश्यो को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि 1990 में संस्कार भारती का गठन हुआ था। जिसका मुख्य उद्देश्य रंगकर्म, कला व साहित्य के क्षेत्र में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति को बडा प्लेटफार्म उपलब्ध कराना व उसका सर्वागिक संस्कार पूर्ण विकास करना।वही उद्घाटन कर्ता अभिनव सिन्हा ने कलाकारो को हर सम्भव मदद की बात कही।राधा कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता कार्यक्रम को कुल तीन भाग मे बाटा गया था।अरुण (1माह से 5 वर्ष)राधा वर्ग में अनु श्री गुप्ता प्रथम आशा राय द्वितीय वेदिका अग्रहरी तृतीय,कृष्ण वर्ग में अनीका साहनी प्रथम शौर्य जायसवाल द्वितीय दिविशा जायसवाल तृतीय एवं तरुण(6 से 12 वर्ष )राधा रूप में दिव्यांशी प्रथम वरुणा अग्रहरी द्वितीय आराध्या तृतीय कृष्ण वर्ग में आदित्य पांडेय प्रथम अवंतिका सिंह द्वितीय राजवीर शर्मा तृतीय और वरुण (13 से 18 वर्ष) राधा रूप में काजल गुप्ता प्रथम चाहत राय द्वितीय अमरीन बसर तृतीया कृष्ण रूप में निधि बिष्ट प्रथम विवान वर्मा द्वितीय करिश्मा कुमारी तृतीय रहे।कार्यक्रम निर्णायक मंडल में शिखा जायसवाल ,नीतू गुप्ता,प्रीति शर्मा रही।कार्यक्रम में संस्था से प्रेम गुप्ता,वीरेंद्र सिंह,अर्जुन सेठ, मनोज जायसवाल,राजकुमार गुप्ता,विशाल जायसवाल, अंकित जायसवाल,दिलीप वर्मा,संजय वर्मा,समेत बाकी लोग उपस्थित रहे।