यू०पी०वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन मथुरा में संपन्न*

54

परिवहन निगम की बसों में पत्रकारों की आजीवन निःशुल्क यात्रा पर सरकार कर रही विचार मंथन

—————————-

साठ साल से अधिक उम्र की महिलाओं को मिलेगी सरकारी बसों में निशुल्क यात्रा की छूट

गाजीपुर ।अनंत घन-घन श्याम, बाल-माधुर्य, पीत-पट, अलंकृत, नट- नागर, आनंद -कानन केशरी भक्त-वत्सल,कृपा निधान भगवान श्रीकृष्ण की बाल क्रीड़ा-स्थली वृंदावन धाम स्थित श्रीकृष्णा आश्रम के मनोरम पवित्र आंगन में यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन का दो दिवसीय प्रादेशिक प्रतिनिधि सम्मेलन 20-09- ०23दिन बुद्धवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। यूनियन से जुड़े प्रदेश भर के तीन सौ से ज्यादा पत्रकारों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दयाशंकर सिंह (प्रदेश परिवहन मंत्री)ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पत्रकारों ने मुख्य अतिथि को यूनियन की स्मारिका और पुष्प गुच्छ सादर भेंट किया। मुख्य अतिथि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारों के हित को ध्यान में रखकर कदम बढ़ाए जाने का आश्वासन दिया। कहा कि सम विषम परिस्थितियों में पत्रकार सरकार और समाज को जो आईना दिखाने का काम करते हैं वाकई उससे समाज और सरकार को आत्मबल के साथ साथ सही ग़लत कार्यों की जानकारी मिलती है। पत्रकार की कलम की ताकत से जहां विकास को गति मिलती है वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगता है। पत्रकार समाज और सरकार के वह सजग प्रहरी हैं जो सरकार की बंद आंखों को खोलने का कार्य करते हैं। यहां तक कि जनता की दबी आवाज को सरकार तथा न्यायालय तक पहुंचा कर न्याय दिलाने का भी काम करते हैं। हिंदुस्तान के सबसे पुराने संगठन यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की तारीफ़ करते हुए मुख्य अतिथि श्री दयाशंकर सिंह (परिवहन मंत्री उ०प्र०सरकार)ने हृदय से धन्यवाद दिया। साथ ही पत्रकारों के समस्याओं के समाधान के लिए अति शीघ्र बैठक कर संतोष जनक हल निकाले जाने का भरोसा दिलाया। मुख्य अतिथि ने पहले से मिल रही सुविधाओं का ज़िक्र करते हुए पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति भी आश्वस्त किया।पत्रकारों की इस मांग पर कि वर्ष में एक या दो बार पत्रकारों के परिवारों को भी परिवहन निगम की बसों में निशुल्क बस सेवा सुविधा का अवसर दिया जाए।के जबाब में माननीय मंत्री जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि वर्ष में एक या दो बार क्यों ?आजीवन सुविधा उपलब्ध कराने पर हमारी सरकार विचार कर रही है।यहां तक की प्राइवेट बसों में भी पत्रकारों के वास्ते सुरक्षित सीट और निशुल्क यात्रा सुविधा मुहैया कराने की हमारी सरकार की मंशा है।यह जानकर पत्रकारों में मानो खुशी की लहर दौड़ गई।मंत्री महोदय ने घोषणा करते हुए कहा कि साठ साल से अधिक उम्र की महिलाओं को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा भी जल्द मिलेगी।विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य श्री पवन सिंह चौहान ने पत्रकारों के कार्य और कर्तव्य को रेखांकित करते हुए राष्ट्र के निर्माण में मिल का पत्थर बताया।सम्मानित सम्मेलन में गाजीपुर की धरती से यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन की गाजीपुर जिला ईकाई के अध्यक्ष पद्माकर पाण्डेय के नेतृत्व में सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे डेढ दर्जन यूनियन से जुड़े पत्रकारों में जिलाध्यक्ष पद्माकर पाण्डेय ने पत्रकारों की समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाते हुए समाधान की मांग की। वहीं पत्रकार गौरीशंकर पाण्डेय सरस ने पत्रकारों की सामयिक समस्याओं पर केंद्रित अपनी रचना के माध्यम से मंचासीन अतिथियों और कार्यक्रम सभागार में उपस्थित पत्रकारों का ध्यान आकृष्ट कराया। जनपद के वरिष्ठ कवि पत्रकार और यूनियन के जिला महामंत्री विजय कुमार यादव मधुरेश ने जब पत्रकारों के प्रति प्रशासनिक अनैतिक आचरण उत्पीड़न और असामाजिक तत्वों की दबंगई और सरकारों के कोरे आश्वासनों पर अपनी कविता के माध्यम से चोट करते हुए कहा कि “झील पर पानी बरसता है हमारे देश में। खेत पानी को तरसता है हमारे देश में –“तो पत्रकारों से भरा पूरा सदन तालियों से गूंज उठा। इसके अलावा अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।इस मौके पर शिवसरन सिंह प्रेम कांत तिवारी वंशीधर वंशल मनवीर चौहान पद्माकर पाण्डेय विजय प्रताप मिश्र अखंड गहमरी विजय कुमार यादव मधुरेश अशोक कुशवाहा सतीश जायसवाल नरेंद्र कुशवाहा भुवन जायसवाल गौरीशंकर पाण्डेय विनोद सिंह रमेश यादव शैलेन्द्र चौधरी रामचन्द्र सिंह रंगनाथ दुबे जनार्दन प्रजापति आदि सहित प्रदेश भर के पत्रकार उपस्थित रहे। अध्यक्षता श्री के०विक्रम राव एवं संचालन प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्धिकी ने किया।