कारगिल विजयदिवस पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

277

रायपुर:शुभ श्रावण मास में कारगिल विजय दिवस के अवसर पे 26 जुलाई रायपुर के शहीद स्मारक में आयोजित शहीदों और सैनिकों के लिए भव्य कार्यक्रम में ही अनुकृति क्रिएशन एंड फिल्म्स द्वारा निर्मित शिव भजन (स्वर – पद्मश्री सुरेश वाडकर, गीतकार-सीमा रानी प्रधान, संगीत – लुकेश ठाकुर, प्रोडक्शन हेड -आदित्य प्रताप सिंह तथा निर्माण सहयोग – श्रीमती रमा बुधिया, अजय सिंह, अतुल सिंह ठाकुर, धीरज सिंह बिसेन) का पोस्टर और भजन रिलीस कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अति विशिष्ट व्यक्ति और कारगिल विजय अभियान के जबाज़ सिपाही नायक दीप चंद के करकमलों से शिव भक्तिगीत रिलीज हुआ इसके साथ ही मुख्य अतिथि माननीय श्री सत्यनारायण शर्मा जी (पूर्व मंत्री एवं विधायक, रायपुर ग्रामीण) माननीय श्री बृजमोहन अग्रवाल जी (पूर्व मंत्री एवं विधायक,रायपुर, दक्षिण), श्री केशरी लाल वर्मा (कुलपति, पंडित रवि शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय, दिनेश मिश्रा जी, श्रीमती नीतू सिंह (वीरांगना),श्री अमित सिंह, श्री राजेश सिंह, श्री रविन्द्र सिंह,सुश्री शुभ्रा रजक, डॉ आरती उपाध्याय,श्री प्रकाश सिंह कलचुरी, श्री सत्येंद्र गौतम के साथ रायपुर के सम्मानीय, विशिष्ट और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में यह भजन और पोस्टर रिलीस किया गया।कार्यक्रम के दौरान ही इस भक्ति गीत की गीतकार सीमा रानी प्रधान को शॉल और श्रीफल से सम्मानित किया गया तथा सभी दर्शकों के सुनने के लिए इस भक्ति गीत को लाइव सुनाया गया।यह शिव भक्ति गीत सभी श्रोताओं के सुनने के लिए अनुकृति क्रिएशन एंड फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।