थानाध्यक्ष‌ बनकर तीस हजार ठगा,खाते से पैसा उड़ा तो माथा ठनका

85

मरदह गाजीपुर।थाना के बिरोहिया भीखमपुर के ग्राम प्रधान एवं गांव निवासी विनय कुमार त्रिपाठी से स्वयं से को मोबाइल पर मरदह थानाध्यक्ष बताकर अज्ञात व्यक्ति ने गूगल पे के माध्यम से 30 हजार रुपये ठगी कर लिए। ठगी के शिकार विनय त्रिपाठी ने फर्जी थानाध्यक्ष से धोखाधड़ी से ठगे गए वापस दिलवाने की गुहार लगायी है। प्राप्त विवरण के अनुसार भीखमपुर के ग्राम प्रधान जनार्दन यादव के मोबाइल पर शुक्रवार अज्ञात व्यक्ति ने फोन करके स्वयं को मरदह थानाध्यक्ष बताकर पहले हाल चाल पूछा। प्रधान से हाल चाल जानने के बाद उक्त फर्जी दरोगा ने कहा प्रधान जी कुछ रुपयों की सख्त आवश्यकता है गूगल पे से 30 हजार रुपये मेरे खाते में भेज दीजिए दो चार दिन में कुछ बढ़ाकर वापस कर दूँगा । वर्दी के धोष से भयभीत ग्राम प्रधान ने स्वयं के गूगल पे न चलाने की असमर्थता व्यक्त करते हुए कहा कि गांव निवासी विनय त्रिपाठी से भेजवा रहा हूँ। ग्राम प्रधान के कहने पर विनय त्रिपाठी ने चार बार मे 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। पुनः जब उक्त फर्जी दरोगा ने दस हजार रुपये मांगने के लिए बार -बार फोन करने लगा तो प्रधान जी को ठगे जाने का एहसास हुआ तो अपना सिर धुन लिया। विनय त्रिपाठी ने मरदह थाने में प्रार्थना देकर फर्जी दरोगा से ठगी गए रुपये वापस दिलाने की गुहार लगायी है । फर्जी थानाध्यक्ष द्वारा ठगे गए प्रधान जी के चर्चे हर जगह की जा रही है । मरदह थानाध्यक्ष दुष्यंत सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है सीघ्र ही ठग को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही की जाएंगी।