चिकित्साधिकारी के द्वारा घूस की रकम न मिलने व अपशब्द भाषा का प्रयोग पर आक्रोश

71

बाराबंकी लखनऊ।मालूम हो कि अभिजीत सिंह पुत्र कृष्ण बहादुर सिंह निवासी ग्राम पारा खंदौली पोस्ट बंकी थाना जहगीराबाद तहसील नवाबगंज जनपद बाराबंकी का मूल निवासी हैं।कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी बाराबंकी के अधीन कम्प्युटर ऑपरेटर (राष्ट्रीय गोकुल मिशन ) के पद पर कार्यरत हैं।गौरव वर्मा प्रधान सहायक के द्वारा इनके साथ दुर्व्यवहार किया और अभद्र गलियाँ देते है (जो की भारतीय दंड संहिता की धारा 166 और 294 के पात्र है) और वेतन भुगतान के लिए वेतन का 10% पैसा पहलें मांगते है,जनवरी–फरवरी का वेतन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के आदेश के बाद भी अभी तक वेतन नही मिला है,बिल और लेखा पटल इन्ही के पास रहने के कारण आज तक वेतन नही मिला जिसके लिए‌‌ अभिजीत सिंह ने गौरव वर्मा प्रधान सहायक कार्यालय मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से कहा कि त्योहार आ रहा है सर मुझे भी पैसे की आवश्यकता है वेतन की मांग करने पर गौरव वर्मा द्वारा माँ बहन की गाली देते हुए प्रार्थी के ऊपर रिवालवर तान दिया गया। और जान से मारने की धमकी देते हुए कहे की साले वेतन का 10% पैसा तो दो फिर वेतन की बात करो और कहते है की मेरे पास लाइसेंसी रिवालवर है जिसे लगाकर कार्यालय में बैठते है और जान से मारने की धमकी देते है जो की भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के पात्र है और कहते है की मेरा कोई कुछ भी नही कर पायेगा। मेरे रिश्तेदार डॉ० इन्द्रमनि निदेशक प्रशासन एवं विकास पशुपालन विभाग लखनऊ है।प्रार्थी ने दूरभाष पर गौरव वर्मा की शिकायत के संबंद्ध में जब डॉ इन्द्रमनि निदेशक विकास एवं प्रशासन पशुपालन विभाग लखनऊ से फो०न० 05222238079 पर बात किया तो उन्होंने टाल मटोल करते हुए मेरी बातों का संज्ञान न लेकर कहा कि वह जो कर रहा है सही कर रहा है और फोन काट दिया गया,फिर मैंने तत्काल विशेष सचिव पशुधन मो० न० +919721666666 पर बात किया श्रीमान जी के तरफ से दूरभाष पर आश्वासन दिया गया की मै अभी तत्काल मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से बात करता हुं।प्रार्थी ने साथ हो जा रहे दुर्व्यवहार से काफी क्षुब्ध है।