दो हेरोइन तस्करो को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

264

गाजीपुर(यशवन्त सिंह) सदर कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नगर के अलग-अलग इलाकों से दो हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से सौ ग्राम हेरोइन के साथ ही कई मोबाइल और नकदी बरामद किया। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।

मालूम हो कि पुलिस कप्तान डा० ओमप्रकाश सिंह के निर्देशन में जिला पुलिस अपराधियों और तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी के तहत सदर कोतवाली प्रभारी विमल मिश्रा गोराबाजार चौकी प्रभारी सुनील कुमार और पुलिस कर्मियों के साथ रात में गश्त पर थे।

सुबह लौटते समय करीब आठ बजे नगर के आरटीआई चौराहा के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही गुमटी के पीछे छिप गया। संदेह होने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 50 ग्राम एवं 20 पुड़िया हेरोइन के साथ ही 1765 रुपया नकदी बरामद हुआ। पूछताछ में उसने बताया कि यह हेरोइन नगर के सैय्यदबाड़ा मुहल्ला से लाता है।

 

इस बात पर पुलिस उसको साथ लेकर सैय्यदबाड़ा पहुंची और हेरोइन बेचने वाले तस्कर को गिरफ्तार किया। उसके पास से 50 ग्राम, 8 मोबाइल और 7030 रुपया बरामद किया। सदर कोतवाल ने बताया कि गिरफ्त में आए अभियुक्तों में नगर के बिंद टोलिया गोराबाजार निवासी अच्छेलाल बिंद और सैय्यदबाड़ा निवासी अब्दुल शादिक है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि लम्बे समय से हेरोइन तस्करी के काम में लिप्त थे। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल और चौकी प्रभारी के साथ हेड कांस्टेबल मुन्नू यादव और कांस्टेबल अरुन कुमार यादव शामिल थे।