भारतीय जनता पार्टी ने प्रस्तुत बजट का किया सराहना

103

गाजीपुर।केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट का स्वागत करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि समाज के कमजोर और मध्यम वर्ग को समाज की मुख्यधारा जोड़ने वाला है यह बजट किसानों और युवाओं के साथ साथ समाज के हर वर्ग की आकांक्षाओं को पुर्ण करेगा।पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार का यह बजट समृद्ध भारत के सपने को साकार करने के आधार को मजबूत करेगा जो समावेशी विकास के साथ साथ देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा।भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह ने कहा कि इस बजट मे मध्यम वर्ग के आय कर दाताओं को बहुत बड़ी सौगात मिली है।जिसमें नयी आयकर व्यवस्था मे अब 7 लाख तक की आय कर मुक्त हो गई है तथा कृषि ऋण मे खासी बढोत्तरी सरकार की किसानों के खुशहाली के प्रति अपने संकल्पों को प्रदर्शित करती है।जिला कोषाध्यक्ष अच्छे लाल गुप्ता ने बताया कि यह बजट समाज के हर वर्ग तथा देश के विकास को मजबूत करेगा।जिला मीडिया प्रभारी शशिकान्त शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया मे कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मे परम्परागत रुप से अपने हाथों से मेहनत मजदूरी करने वाले लोगों को इस बजट से उम्मीद जगी है जो उनके हितों को पूर्ण करेगी।