भारत के ऑलराउंडर प्रदर्शन से गोरखपुर ने वाराणसी को हराया*

48

*कासीमाबाद गाजीपुर।शहीद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को नेशनल इंटर कॉलेज के मैदान में उद्घाटन मुकाबले में गोरखपुर में वाराणसी को 36 रन से हरा दिया टॉस जीतकर वाराणसी ने पहले क्षेत्र आरक्षण करने का फैसला लिया और गोरखपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 113 नहीं बना पाए, गोरखपुर की तरफ से कप्तान भारत में 21 रन आरिफ ने सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि वाराणसी की तरफ से श्री श्याम और विकास यादव ने तीन-तीन विकेट अर्जित की है, 114 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वाराणसी की टीम 18 में ओवर में ही 77 रनों पर ऑल आउट हो गए , वाराणसी की ओर से श्रीशम ने सर्वाधिक 24 रन बनाए जबकि गोरखपुर की तरफ से संचित गुप्ता ने दो रन देकर पांच विकेट झटके, वहीं भारत यादव को तीन सफलता मिली , मैच से पूर्व कासिमाबाद कोतवाल धर्मेंद्र पांडे ने फीता काटकर शाहिद शशांक सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया, टस्पाठ जाट सही शशांक सिंह के चित्र पर माल्यार्पण भी किया, सर्वाधिक विकेट लेने के कारण संचित गुप्ता को मैन ऑफ द मैच से खिताब से नवाजा गया, कल का मैच आजमगढ़ बनाम गाजीपुर के बीच खेला जाएगा,इस दौरान जितेंद्र यादव, सुनील गुप्ता ,सौरभ सिंह ,कृष्ण यादव ,लिली, सुधांशु सिंह सहित हजारों दर्शक मौजूद रहे, स्कोरिंग का काम राहुल वर्मा ने किया ,वहीं कमेंट्री विशाल ,जफर अकील ,महेश प्रजापति और अजय यादव ने किया।