शिक्षा के लिए मोबाईल की आवश्यकता तो है लेकिन उसका गलत उपयोग न हो:डा.बृजेन्द्र सिंह

62

आर एस कान्वेंट स्कूल बाराचवर मे वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता सम्पन्न.

 

बाराचंवर‌ गाजीपुर।आर एस कान्वेंट स्कूल के परिसर में शनिवार के दिन वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता का समापन धुमधाम से हुआ।कार्यक्रम के बतौर मुख्यअतिथि डा०राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम के प्राचार्य डा०बृजेन्द्र सिंह रहे।इस दौरान उन्होने फाईनल कब्बड़ी प्रतियोगिता का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टास उछालकर खेल का शुभारंभ किया।तथा बच्चो के बीच वर्ष मे कराए गये रंगोली प्रतियोगिता राईटिंग कम्पटीशन,मेहदी कम्पटीशन,एवं वार्षिक खेल कुद जैसे क्रिकेट,खोखो,कब्बड़ी ,म्यूजिकल चेयर, हाई जंम्प,लांग जंम्प,टग आफ वार,इस्पून रेस,फ्राग रेश,100मीटर रेस,जैसे खेलो का आयोजन हुआ। हाई जंम्प मे आशीष यादव ग्रीन हाऊस के प्रथम रहे,ऐलो हाऊस के कन्हैया द्बितीय स्थान पर रहे,खोखो मे ऐलो हाऊस साक्षी प्रथम रही,ब्लू हाऊस की स्नेहा चौहान द्बितीय रही ,म्यूजिकल चेयर मे रेड हाऊस अन्नता सिंह प्रथम रही,ब्लू हाऊस की ज्योति विंद द्बितीय रही,ऐलो हाऊस की कशिश सिंह तृतीय रही,100मीटर रेश मे आर्यन सिंह ऐलो हाऊस प्रथम रहे,किसन यादव द्बितीय रहे,रेड हाऊस के आदित्य राजभर तृतीय स्थान पर रहे,गल्र्स रेस मे अनुज यादव ऐलो हाऊस की प्रथम रही,ग्रीन हाऊस की मधु कुमारी द्बितीय रही,रेड हाऊस की अन्नया सिंह तृतीय रही,कब्बड़ी मे ऐलो हाऊस प्रथम स्थान परहा ब्लू हाऊस द्बितीय स्थान रहे,कब्बड़ी टीम जूनियर ऐलो एवं रेड हाऊस प्रथम स्थान पर रही,तथा ब्लू एवं ग्रीन हाऊस द्बितीय स्थान पर रही।क्रिकेट मे रेड हाऊस कैप्टन विशाल सिंह की टीम प्रथम स्थान पर रहा,ग्रीन हाऊस आषीश यादव की टीम द्बितीय स्थान पर रहा।स्पून रेस मे नर्सरी के बच्चे आर्दश कुमार प्रथम स्थान,अभी कुमार द्बितीय स्थान, तृतीय स्थान पर अनमोल रहे।एल के जी भार वर्ग मे आयुष राजभर प्रथम स्थान,आर्दश यादव द्बितीय स्थान,आयूषी चौहान तृतीय स्थान पर रही,यू के जी भार वर्ग मे तेज उपाध्याय प्रथम व आयत सिद्दीकी द्बितीय स्थान पर रहे।फ्राग रेस नर्सरी भार वर्ग मे आर्यन शर्मा प्रथम,दृष्टि यादव द्बितीय,अमरेंद्र यादव तृतीय स्थान पर रहे,एल के जी भार वर्ग मे अनुज राजभर प्रथम दीपिका यादव द्बितीय,सिवांगी तृतीय स्थान पर रही।यू के जी भार वर्ग मे प्रितम राज प्रथम विनायक विश्वकर्मा द्बितीय,आचल कुमारी तृतीय स्थान पर रही।100मीटर रेस नर्सरी भार वर्ग मे आरूषी प्रथम,अंश प्रकाश द्बितीय,नित्या तृतीय स्थान पर रही।एल के जी भार वर्ग मे आर एन कुमार प्रथम अंश कुमार द्बितीय,आर्दश कुमार तृतीय रहे।यू के जी भार वर्ग मे ईकरा प्रवीन प्रथम अंश सिंह द्बितीय,अराध्या मिश्रा तृतीय स्थान पर रही।टग आफ वार मे ब्वायज वर्ग रेड हाऊस प्रथम व ब्लू हाऊस द्बितीय,गल्र्स रेड हाऊस प्रथम ऐलो हाऊस द्बितीय स्थान पर रहे।टग आफ वार जूनियर क्लाश मे ऐलो हाऊस प्रथम,ब्लू हाऊस द्बितीय,गल्र्स ग्रीन हाऊस प्रथम,ऐलो हाऊस द्बितीय,लांग जंप मे आशीष यादव ग्रीन हाऊस प्रथम रहे,ऐलो हाऊस कन्हैया यादव द्बितीय रोशन यादव तृतीय स्थान पर रहे।व विभिन्न प्रतियोगिताओं मे विजेता एवं उप विजेता टीम एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं मे मेडल ट्राफी तथा अपने हाथो से प्रमाण पत्र का वितरण कर छात्र-छात्राऔ का उत्साह वर्धन किये।इस दौरान उन्होने अपने सम्बोधन मे कहा की खेल से बच्चो का मानसिक तथा शारिरिक विकास होता है तथा पढ़ाई मे मन लगता है।खेल ऐसी विधा है की नई शिक्षानीति मे पचास प्रतिशत खेल और पचास प्रतिशत पढ़ाई पर फोकस किया गया है।ताकि बच्चो पर मानसिक दबाव न बने।ताकि बच्चे पुरे मनोयोग से पढ़ाई मे मन लगा सके।उन्होने बच्चो से कहा की शिक्षा के लिए मोबाईल की आवश्यता तो है लेकिन उसका गलत उपयोग नही होना चाहिए किसी चीझ की जानकारी के लिए गुगल से हम तुरंत जानकारी पा जाते है लेकिन उसके बजाय मोबाईल के गेम एवं कार्टून देखने के आदि बनेगे तो यह आप सभी के लिए बहुत हानिकारक है।उन्होने आगे कहा कि खेल मे हार जीत का कोई मायने नही होता है जो आज हारे है वह कल अपनी मेहनत और अच्छे प्रर्दशन के बदौलत विजेता बन सकते है।खेल मैदान पर खेल का प्रर्दशन होना चाहिए दर्शक प्रर्दशन करने वाले खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते है।उन्होने आगे कहा की यहा के बच्चो मे अनुसासन देखने को मिला तथा अध्यापको ने भी बच्चो मे पढ़ाई से लगायत हर गतिवधियों पर ध्यान दिये है।जो काबिले तारिफ है।तथा सभी को नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं दी।इस दौरान स्कूल के संस्थापक अध्यक्ष भीष्मदेव सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विकास राय प्रभु जी,डा०राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज के निदेशक प्रमोद सिंह,प्रधानाचार्य अर्जुन राम पाल, कोआर्डिनेटर अरून शर्मा,जय प्रकाश भारती, हृदयनारायण ,अभय वर्मा,गौतम प्रजापति,आन्नद तिवारी,अरून कुमार ,विश्वजीत सिंह,आकिब अंसारी,सुमन कुशबाहा,अर्चना यादव, कहकसा,अनामिका सिंह,श्वेता राय,सीम्पल राय,नेहा पाण्डेय, अंजली जायसवाल,अभिषेक सिंह राहुल सहित सभी स्टाप मौजूद रहे।अंत मे स्कूल के प्रबंधक यशवन्त सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।