विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये धोखाधड़ी करने वाले को भेजा गया जेल‌

239

मरदह।विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये धोखाधड़ी के आरोपी मरदह थाना क्षेत्र के रायपुर डण्डापुर गांव निवासी आजाद चौहान को मरदह थाने के उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा ने रविवार की दोपहर को पुलिस टीम के साथ घेराबंदी करके बरही चट्टी के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।उपनिरीक्षक मनोज मिश्रा ने बताया कि सुनील मौर्य,अनिरुद्ध मौर्य,अमरजीत मौर्य,सिंहासन मौर्य,सूर्यभान मौर्य,राजेश मौर्य निवासी ग्राम पिपरहा दुलहीपर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ ने मरदह थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि‌ आजाद चौहान द्वारा प्रति व्यक्ति से एक लाख पचास हजार रुपये से लेकर एक लाख अस्सी हजार रुपये तक रूस भेजने के लिए वीजा मंगवाने एवं विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने की तहरीर दी थी।रुपये लेकर आजाद चौहान न तो विदेश भेजा न ही रुपये वापस कर रहा है।मांगने पर गाली गलौज देने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है।तहरीर के आधार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस आजाद चौहान की तलाश कर रही थी।गिरफ्तारी के काफी प्रयास के बाद रविवार को बरही चट्टी पर मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर आजाद चौहान को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धारा के तहत जेल भेज दिया गया है।आजाद चौहान द्वारा अन्य कई लोगो ने भी धोखाधड़ी कर रुपये लेने के आरोप लगाए है,पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।