शिक्षित होने का उद्देश्य है एनएसएस:डा.रविकांत तिवारी

27

मऊ।परदहां ब्लाक के पिपरीडीह स्थित रामअवध सिंह महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।जो जिसमे प्राथमिक विद्यालय भार परिसर की साफ सफाई की ।इस दौरान वहां पर उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।साथ ही श्रमदान के महत्व, साफ सफाई की महत्ता पर विस्तार पूर्वक बताया।छात्र छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक कर महिला सशक्तिकरण के बारे में महिलाओं को जागरूक करने का कार्य किया।इस मौके पर प्राचार्य डा. रविकांत तिवारी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व एवं उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को बताया कि एनएसएस समाज सेवा का माध्यम है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ समाज सेवा की भावना मन में रखनी चाहिए। शिक्षित होने का असल उद्देश्य है कि देश और समाज का योग्य नागरिक बना जाए।एनएसएस इन शैक्षिक उद्देश्यों में पूर्णतया स्थापित करने में सर्वाधिक सहायक साबित होता है।शिष्टाचार तथा अनुशासन इसकी आधारशिला है।इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी घोषा सिंह, सुरेंद्र अरविंद, दीलीप, सिद्धार्थ, रिंकू सिंह उपस्थित रहे।