शोक संवेदना प्रकट करने पहुँचें ओपी राजभर 

234

मनिहारी गाजीपुर।सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को आगापुर (पारा) गांव पहुंचे और मृतक के परिजन से मिलकर सांत्वना दिया। मालूम हो कि आगापुर (पारा) गांव निवासी गुड्डू राजभर की पत्नी लीलादेवी गांव निवासी आलोक राय के घर दिनांक 3 अप्रैल को काम करने गई थी। जहां मशीन से पशुओं का चारा लगाते हुए पट्टे में साड़ी फंस जाने से गम्भीर रुप से घायल हो गई। जिसे आलोक राय परिजनों को बीना सूचना दिए इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास लेकर चले गए। परिजनों के पूछने पर इधर उधर की बातें करते रहे।जब तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो सदर अस्पताल लेकर गए जहां उसकी 5 अप्रैल 2022 को मौत हो गई।मौत के बाद शव लेकर घर पहुंचे आलोक राय पर परिजनो ने जान से मारने का आरोप लगाते हुए 5 अप्रैल 2022 को शाम 6 बजे के समय बिरनो थाने में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।आज बुधवार को जखनियां विधायक बेदी राम के साथ मौके पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने परिजनों को आर्थिक मदद दी एवं पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह से फोन पर बात कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। और पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए उन्होंने कहा कि हमारी कहीं भी अगर जरूरत पड़े तो आप लोग बेहिचक बताएंगे। हम आप लोग के मदद के लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस मौके पर जखनियां विधायक बेदी राम, कमलेश यादव भानू,पंकज दूबे,अजय प्रताप सिंह,जितेन्द्र उर्फ गुड्डू राजभर,योगेश यादव आदि उपस्थित रहें।