साकार फाउंडेशन ने सजाई फागुन गीतों की शाम

18

लखनऊ।सामाजिक सांस्कृतिक संस्था,साकार फाउंडेशन द्वारा नेशनल पीजी कॉलेज में चल रहे खादी ग्रामोद्योग मेले में लोकसंगीत संध्या का आयोजन किया गया।इसके अलावा एक फैशन शो का भी आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।होली के शुभ अवसर सुषमा प्रकाश, अनिता कुमारी,अंजलि सिंह,शशि,सुमति मिश्रा,मंजू शर्मा,क्षमा द्विवेदी,करुणा शर्मा,आर्या श्रीवास्तव,सीमा मिश्रा,मंजुला श्रीवास्तव,सुमन शर्मा,नीरू गुप्ता,सीमा अग्रवाल,रमा अग्निहोत्री ,पद्मिनी सिंह ने फगुआ गीत गाए और फैशन शो में भी भाग लिया।साकार फाउंडेशन की सचिव एवं लोकगायिका प्रीति लाल ने आगंतुकों और प्रतिभागियों का का स्वागत किया और कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जी की होली “अरे गणपति खेलें रंग आज परबत पर.. “सुना कर किया।इसके बाद उन्होंने “हो लाही सरसों रंग कटेहिया” गीत सुनाया।गायिका सुषमा प्रकाश ने “कन्हैया घर चलो गुइयाँ आज खेलें होली” क्षमा द्विवेदी ने सैया होली में लादो गुलाल मोरा जिया न माने रे , सीमा मिश्र ने “रंग बाको सवारियां डार गयो री”गीत सुनाया।कार्यक्रम का संचालन प्रसिद्ध कलाकार अंजली सिंह ने किया।संगीत प्रस्तुति में कीबोर्ड पर अरविंद वर्मा ने और ढोलक पर प्रदीप ने संगत की।कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष बबली चौबे ने प्रतिभागियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।