सुर्खियों में फिर भोजापुर गांव सरकारी उचित दर विक्रेता दुकानदार की हुई जांच

100

बिरनो गाजीपुर।विकासखंड का भोजापुर ग्राम पंचायत फिर बना‌ सुर्खियों में मालूम हो कि गांव निवासी गुड्डू सिंह ने बीते दिनों जिलापूर्ति अधिकारी, गाजीपुर को गांव के सरकारी उचित दर विक्रेता दुकानदार मंगरी देवी व रामजन्म राम दोनों कोटेदारों के खिलाफ भारी अनियमितता की लिखित शिकायत दर्ज कराकर जांच कर दोषियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की मांग किया था।जिसको विभाग ने गंभीरता से लेते हुए टीम गठित कर भौतिक सत्यापन हेतु गांव में भेजा।वृहस्पतिवार को गांव के कम्पोजिट विद्यालय बगही में चौपाल लगाकर कर राशन कार्ड धारकों का कलमबंद बयान दर्ज किया गया।इस दौरान भारी गहमागहमी का माहौल बना रहा।इस संबंध में गठित टीम अधिकारी ने बताया कि गांव के गुड्डू सिंह नामक व्यक्ति ने पिछले दिनों शिकायत दर्ज कराई थी की भोजापुर के कोटेदार मंगरी देवी व रामजन्म राम दोनों मां बेटे हैं और भोजापुर,की कोटे की दुकान जालसाझी करके रामजन्म राम एक दुकान अपने नाम से और एक दुकान अपने मां के नाम से चलाते है जिसको अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों से अंगूठा लगवा करके वेजह दौड़ाना आदत बनी हुई है, कहते हैं कि आज नहीं तो कल देगे कल आने पर कहते है कि परसो दे दूंगा और कुछ लोगों को अंगूठा लगा करके राशन हीं नहीं देता है।जिन कार्ड धारकों को राशन देता भी है तो प्रत्येक कार्ड पर एक यूनिट का खाद्यान्न कम देता है।सहित पिछले दिनों कोटेदार के घर से मैजिक में खाद्यान्न लादकर‌ अन्यत्र ले जाया जा रहा था जिसकी वीडियो भी‌‌ सोशल‌ मीडिया पर वायरल हुई उक्त बातें सहित दर्जनों विंदुओं पर बारिकी से जांच पड़ताल की जा रही है जल्द से जल्द ही इस मामले में विधिक कार्यवाही की जाएगी।