बिरनो ब्लाक का यह विद्यालय बना विषैले जन्तुओं का आशियाना,स्कूल कम तबेला ज्यादा दिखता है

72

गाजीपुर।केन्द्र व प्रदेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन का सपना अधर में लटका,योगी सरकार का हनक बेअसर साबित हो रहा इस गांव में,यूपी सरकार ने गांव-गांव में स्कूल खोले ताकि गरीब परिवार के बच्चे भी शिक्षित हो सकें, मगर इतनी सब व्यवस्था के बीच भी कई स्कूलों की हालत बदतर हो रखी है.कुछ स्कूल ऐसे हैं जो शिक्षा का मंदिर कम और जानवरों का तबेला ज्यादा नजर आते हैं.हम बात कर रहे हैं।जनपद के बिरनो ब्लाक क्षेत्र के भोजापुर ग्राम पंचायत में बगही गांव में जहां बने प्राइमरी स्कूल में स्थित कम्पोजिट विद्यालय स्कूल से ज्यादा एक तबेला नजर आ रहा है.जगह-जगह घास फूंस व कचरा पड़ा हुआ है।स्कूल में जगह-जगह फैली है गंदगी,प्राथमिक विद्यालय की हालत ऐसी है कि वो स्कूल कम,जंगल ज्यादा दिखाई देता है.जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है और स्कूल के बच्चे इसी गंदगी से गुजरकर रोजाना क्लासरूम तक जाते हैं.बरसात के मौसम में जहां एक ओर मंकीपाक्स को लेकर WHO ने अलर्ट जारी किया है वही दूसरी ओर विद्यालय की बदरंग तस्वीर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है.उच्च अधिकारी इस पूरे मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं।गांव में ही रहने वाले ने बताया कि ये स्कूल भगवान भरोसे चल रहा है,मिशन कायाकल्प योजना फिसड्डी साबित हो गई है।स्कूल के पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भी बहुत परेशान हैं.उनका कहना है कि वो मजबूरी में यहां पर पढ़ाई करते हैं.अक्सर उनके कपड़े भी गंदे हो जाते हैं,और जंगली विषैले जन्तु भी निकल जाते हैं।इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि ओमकार नाथ गौतम ने बताया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने का प्रयास किया जाएगा।