हिंदी पत्रकारिता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

61

मरदह गाजीपुर।हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर श्रमजीवी पत्रकार संगठन गाजीपुर के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन मरदह स्थित कार्यालय पर सम्पन्न हुआ। संगठन के जिलाध्यक्ष पदमाकर पाण्डेय ने कहा कि आज ही के दिन 30 मई 1826 को हिंदी पत्रकारिता का उदभव हुआ था । प्रदेश के कानपुर निवासी पण्डित युगल किशोर शुक्ला ने सज के ही दिन कलकत्ता से उदर्त र्मार्तंड का प्रकाशन प्रारम्भ किया ।इस समाचार पत्र का देश की आजादी की लड़ाई में योगदान रहा है । बदलते परिवेश में पत्रकारिता ने व्यवसाय का दर्जा ले लिया है । पत्रकारिता निष्पक्षता, सत्यनिष्ठा, ईमानदारी के साथ कि जाय तो किसी भी माफिया को नतमस्तक किया जा सकता है । इस अवसर पर पत्रकारों ने वर्तमान परिवेश में पत्रकारिता विषय पर विस्तार पूर्वक विचार व्यक्त किया । इस अवसर पर सत्येन्द्रनाथ शुक्ला, विजय मशुरेश,रमेश यादव,रंगनाथ दुबे,श्रीनिवास दुबे,यशवंत सिंह,सतीश कुमार पांडेय,विनोद खरवार,प्रिंस श्रीवास्तव,विजय यादव,भुवन जायसवाल,दिनेशचन्द्र आदि रहे।अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पदमाकर पाण्डेय ने संचालन विजय कुमार मधुरेश ने किया।